UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
पति ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, नाराज पत्नी ने नहर में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारीअलीगढ़ थाना जवां इलाके में एक पति ने मोबाइल रिचार्ज कराने से इनकार किया, तो गुस्से में आई पत्नी इलाके की गंगा नहर में आत्महत्या के लिए कूद गई. यह जानकारी महिला के देवर प्रशांत कुमार ने दी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसने चप्पलें रोड साइड बाउंड्री पर उतारी और नहर में छलांग लगा दी. लोगों का यह भी कहना है कि ग्रामीणों ने नहर में कूदकर बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला का कोई अता-पता नहीं चल सका.
ललितपुर: शराबी युवक ने हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, करंट लगने से घायलललितपुर के बिरधा ब्लॉक स्थित कलोथरा गांव में एक शराबी युवक ने हाई टेंशन विद्युत लाइन के खंभे पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. ग्रामीणों के समझाने पर भी युवक नीचे नहीं उतरा. इसी दौरान करंट लगने से वह नीचे गिरकर घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.
उन्नाव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान नंदनी, पत्नी नीरज के रूप में हुई, जिनकी 8 साल पहले शादी हुई थी. उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
प्रयागराज: बेटी के प्रेम प्रसंग में पिता बना निशाना, एलआईसी एजेंट की हत्या का पुलिस ने किया खुलासाप्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्या उसकी बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. आरोपी अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया था. पुलिस ने अभिषेक, आदित्य सिंह और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. चार अन्य आरोपी फरार हैं. हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट बैट बरामद हुआ है. हमला 28 जुलाई को कांगापुर पुलिया के पास हुआ था, इलाज के दौरान एजेंट की मौत हुई थी.
लखनऊ: स्कॉलरशिप घोटाले के मुख्य आरोपी की एटा से गिरफ्तारी
ईओडब्ल्यू ने हाथरस के श्री कृष्णा पीजी कॉलेज के मैनेजर राजेश कुमार उर्फ राजीव गुप्ता को एटा से गिरफ्तार किया है. यह मामला 2009-10 का है, जिसमें कक्षा 8 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों की स्कॉलरशिप के 2.74 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. मुरसान थाने में 2011-12 में मामला दर्ज हुआ था. जांच ईओडब्ल्यू को 2014 में सौंपी गई थी, जिसमें 7 लोकसेवक और 26 प्राइवेट लोग दोषी पाए गए. इसी केस में राजेश की गिरफ्तारी हुई है.
बाराबंकी: हाईवे किनारे झाड़ियों में महिला सिपाही का शव, साथी सिपाही पर हत्या का आरोपबाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बिंदौरा गांव के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में महिला सिपाही विमलेश कुमारी का शव संदिग्ध हालात में मिला. वर्दी पर लगी नेम प्लेट से पहचान हुई. IG प्रवीण कुमार ने बताया कि हत्या में मृतका के साथी सिपाही का हाथ है. मृतका ने 2024 में उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. कोर्ट में मैरिज की बात भी स्वीकारी थी. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची, जांच जारी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.
उन्नाव: इलाज के दौरान छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के सन्नी गांव में सड़क हादसे में घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा.
मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तार
भागीदारी भवन की महिला कर्मी ने मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. मंत्री को शिकायत मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करवाया. गोमतीनगर SHO को अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को थाने ले गई है. मामला प्रशासनिक हलकों में हड़कंप का कारण बना हुआ है.
एटा में हाईवे लूटकांड का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार, 15 मोबाइल और नकदी बरामद
एटा के थाना पिलुआ पुलिस, स्वाट और इंटेलिजेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे लूटकांड का खुलासा हुआ है. नेशनल हाईवे-34 पर महिला से हुई लूटपाट के मामले में 48 घंटे के भीतर तीन लुटेरे गिरफ्तार किए गए. आरोपी नितिन यादव, पंचम ठाकुर उर्फ अभी और सत्यम प्रजापति हाल ही में अपराध की दुनिया में सक्रिय हुए थे और शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से 15 मोबाइल फोन, ₹4200 नकद, सफेद धातु की दो जोड़ी पायल और काली अपाचे बाइक बरामद की है.
यूपी मार्ट पोर्टल से MSME सेक्टर को मिलेगी रफ्तारउत्तर प्रदेश सरकार ने MSME सेक्टर को नई उड़ान देने के लिए “यूपी मार्ट पोर्टल” की शुरुआत की है. इस पोर्टल के ज़रिए अब उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए मशीनरी, सर्विस प्रोवाइडर, फ्रेंचाइज़ी ओनर और एक्सपर्ट्स की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा. एक ही प्लेटफॉर्म पर सर्च, संपर्क और कोटेशन की सुविधा मिलेगी. राज्य के मशीनरी आपूर्तिकर्ता भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे. योगी सरकार की यह पहल प्रदेश में आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमिता को मज़बूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
कानपुर देहात के राजपुर में परिवार के बाहर जाने पर चोरी
राजपुर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में चोरी का मामला सामने आया है. पूरा परिवार इलाज के लिए झांसी गया था, उसी दौरान चोरों ने दोमंजिला मकान की छत पर लगे लोहे के जाल को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दो कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से लगभग 10 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये चुराकर चोर फरार हो गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है. मामला राजपुर क्षेत्र का है.
जालौन में अवैध ईंट ढुलाई माफियाओं ने ARTO पर किया हमला, वीडियो वायरल
जालौन कोतवाली क्षेत्र में अवैध तरीके से ईंट ढो रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने गई ARTO की टीम पर दबंग माफियाओं ने हमला कर दिया. माफिया ने ARTO के हमराही के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर ट्रॉली को जबरन छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान हुई छीना-छपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ARTO ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
उन्नाव में पुलिस मुठभेड़, टप्पेबाज गिरोह के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
उन्नाव के दोस्तीनगर-सिंघूपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस और टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए. घायल आरोपियों लईक और महबूब, जो ऊधमसिंहनगर के निवासी हैं, से अवैध असलहे, नकदी, जेवरात और बाइक बरामद हुई. ये दोनों टप्पेबाज उन्नाव और सोनभद्र में महिलाओं से टप्पेबाजी और लूट की वारदातों में शामिल थे. कोतवाली सदर और अनपरा थाने में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
ऊर्जामंत्री एके शर्मा के निर्देश: यूपी में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित
ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने प्रदेश में निर्बाध और निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत सेवाओं को बेहतर बनाकर उपभोक्ताओं को संतुष्ट किया जाए. छोटे बकायेदारों का कनेक्शन न काटा जाए, ऐसा करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हो. कुछ उपभोक्ताओं के बकाए पर पूरे फीडर की लाइन न काटी जाए. ट्रांसफार्मर बदलने और राजस्व वसूली को अलग प्रक्रियाएं माना जाए. गलत बिलिंग, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी और अकुशल कर्मचारियों की नियुक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
कर्नलगंज पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी आरोपित रवि को गिरफ्तार कर लिया है. वह दो महीने से पुलिस की पकड़ से दूर था. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पुलिस ने उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की थी. रविवार को जब रवि चुन्नीगंज स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर मिलने पहुंचा, तभी पुलिस टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
गाजियाबाद: सुशांत एक्वापोलिस में बड़ा हादसा, धंसे बेसमेंट में समाईं चार गाड़ियां
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित अंसल सुशांत एक्वापोलिस में बड़ा हादसा हुआ है. बेसमेंट में मिट्टी खिसकने से सड़क किनारे खड़ी चार कारें उसमें समा गईं. हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. स्थानीय लोगों और मशीनों की मदद से कारों को बाहर निकाला गया. वहीं, सोसाइटी में नाले का पानी भर जाने से हालात और भी बिगड़ गए हैं. नगर निगम और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य जारी है, जबकि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. लोगों में डर और नाराजगी का माहौल है.
प्रतापगढ़: लाइसेंसी हथियार से अपराध करने पर ब्लॉक प्रमुख समेत दो के शस्त्र लाइसेंस निलंबितप्रतापगढ़ में लाइसेंसी हथियारों के दुरुपयोग पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और अलीम उर्फ मोनू के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. एसपी की रिपोर्ट पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने यह निर्णय लिया. सुशील सिंह की पिस्टल और अलीम की राइफल का लाइसेंस निलंबित किया गया. 21 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में गोली चलाई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
देवरिया: राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम का अखिलेश यादव पर तीखा हमला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ अखिलेश ने एक शब्द भी नहीं बोला. वोट की लालच में उन्होंने अपनी पत्नी का भी सम्मान नहीं किया. मंत्री ने सवाल उठाया कि जो अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सका, वह महिलाओं का क्या सम्मान करेगा? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह महिलाओं के साथ खड़ी है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी.
लखनऊ: 1 से 14 अगस्त तक स्कूलों का औचक निरीक्षण1 अगस्त से 14 अगस्त तक लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में 36 अधिकारियों की टीम स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी. समग्र शिक्षा के तहत 18 मंडलों में दो-दो अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. निरीक्षण में नामांकन, पढ़ाई, भवन निर्माण, जर्जर स्कूल भवन, फर्नीचर, परिवार सर्वे और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होगी. सभी निरीक्षण की रिपोर्ट प्रेरणा निरीक्षण एप पर अपलोड की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर संबंधित जिला और मंडलीय अधिकारी आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करेंगे.