Uttar Pradesh

बिहार: शराब की टोह में लगी पुलिस को कार से मिली इतनी चांदी की उड़ गये होश



हाइलाइट्सचांदी मिलने की ये घटना बिहार के गोपालगंज जिला की है.चांदी की तस्करी यूपी से हो रही थी.कार से जब्त चांदी को मुजफ्फरपुर में डिलीवर करना था.गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में शराब की टोह में निकली उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को चांदी से भरी एक लग्जरी कार पकड़ी है. कार से दो क्विंटल 40 किलो चांदी मिली है. चांदी को उत्तर प्रदेश के आगरा से बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था. यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास एनएच-27 पर की गई है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कार में चांदी के आभूषण से मिले हैं. कार सवार लोगों के द्वारा इस मामले में किसी तरह के कागजात नहीं सौंपे गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस टीम को देखकर कार सवार तस्करों ने रांग साइड से होकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया. कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया और जब कार की बारीकी से जांच की गयी जो पीछे सीट के नीचे तहखाना मिला.

तहखाना के अंदर चांदी के ईंट मिले. कार से 2 क्विंटल 40 से अधिक चांदी मिली. इसकी वजन करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त चांदी की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
इस मामले में कार सवार चालक समेत व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. कार से चांदी के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच के लिए सेल्स टैक्स और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को बुलाया गया है. बता दें कि इसके पहले भी चांदी से भरे दो कार जब्त किये जा चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:11 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top