प्रयागराज. एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने गंगा पार इलाके में बीते 6 माह में हुई सामूहिक हत्या की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया. एडीजी जोन ने दावा किया कि इस खुलासे के बाद क्षेत्र में ऐसी वारदातों पर लगाम लगेगी. एडीजी के मुताबिक पुलिस ने थरवई थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद 7 डकैतों को गिरफ्तार किया है, जो कि अंतर्राज्यीय डकैत गैंग के सदस्य हैं. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडीजी के मुताबिक गंगा पार इलाके में पिछले तीन-चार वर्षो में कई घटनाएं हुई हैं और सभी में अपराध होने का तरीका एक समान था. मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी. 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में पुलिस अपनी छानबीन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले कि इसमें बिहार के किसी गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने जब इस पूरे मामले में छानबीन की तो पता चला कि कैमूर जिले की एक महिला की शादी फाफामऊ में हुई है और उसके कनेक्शन से ही अपराधी दो-तीन महीने में एक बार प्रयागराज आते हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से निकल जाते हैं. जिसकी वजह से पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे.
डकैती और हत्या के साथ ही महिलाओं से करते थे रेपशातिर बदमाश सुनसान जगह पर अकेले में बने मकान को निशाना बनाते थे. लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देते थे. एडीजी जोन के मुताबिक इन शातिर बदमाशों के अपराध करने के तरीके में यह बात भी सामने आई कि कई मामलों में यह महिलाओं के साथ दुष्कर्म भी करते थे. एडीजी जोन के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का डीएनएटेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही उनके स्पर्म की भी जांच कराई जाएगी और गंगा पार इलाके में पिछले तीन चार वर्षों में इसी तरह से हुई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.
दो सामूहिक हत्याकांड की बात कबूलीएडीजी जोन के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने 21-22 नवंबर 2021 को फाफामऊ के गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की बात भी कबूल की है. हालांकि उस घर से डकैतों को सिर्फ 5400 रुपए मिले थे. जबकि थरवई में डकैती और लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने 5 लोगों की हत्या कर दी थी. लेकिन वहां पर भी महज 2100 रुपए ही उन्हें हाथ लगे थे. इसी गुस्से में आकर उन्होंने घर में आग लगा दी थी. एडीजी जोन के मुताबिक गैंग के बचे अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. एडीजी के मुताबिक इस मामले में शासन स्तर से पुलिस टीम के लिए एक लाख के इनाम की घोषणा की गई है, जबकि उनकी ओर से एक लाख, आईजी प्रयागराज रेंज की ओर से 50 हजार और एसएसपी की ओर से 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.
खुलासा सही होने का दावाएडीजी जोन ने दावा किया है कि यह खुलासा पूरी तरह से सही है और अपराधियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल कर ली है. एडीजी के मुताबिक शातिर डकैत फाफामऊ आते थे और बबूल की झाड़ियों में दो-तीन दिन रुक कर सूअर का मांस खाते थे और दावत उड़ाते थे और रेकी करने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस को जो कल्यू मिले थे उसमें कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस लगातार आगे बढ़ रही थी और उसी के आधार पर पुलिस को इस अंतर्राज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. एडीजी का दावा है कि इस गैंग के पकड़ में आने के बाद निश्चित तौर पर गंगा पार इलाके में सामूहिक हत्या की वारदातों पर लगाम लगेगी।ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj News, Prayagraj Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 08:43 IST
Source link
BJP MLA Ajay Chandrakar flags lack of reliable data in ‘Chhattisgarh Anjor 2047’ vision
RAIPUR: Senior BJP legislator Ajay Chandrakar questioned his own government’s vision document ‘Chhattisgarh Anjor 2047’, scrutinising its basis,…

