नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बिहार के एक लाल पर रिकॉर्डतोड़ पैसों की बरसात हुई है. अब इस खिलाड़ी को आईपीएल में विराट कोहली जैसे दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी. मेगा ऑक्शन में बिहार के लाल ईशान किशन पर पैसों की ऐसी बारिश हुई जिसके बारे में शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा.
बिहार के लाल ने IPL ऑक्शन में मचाया धमाल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बार फिर से अपनी टीम में खरीद लिया, लेकिन इस बार वो काफी महंगे पड़े. मुंबई ने 15.25 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर ईशान किशन को खरीदा. विराट कोहली की बात करें तो उन्हें इस साल 15 करोड़ में RCB ने रिटेन किया था. अब ईशान किशन आईपीएल में विराट कोहली से भी ज्यादा सैलरी पाएंगे.
पटना से की थी क्रिकेट की शुरुआत
ईशान ने क्रिकेट की शुरुआत पटना के मैदानों से की. उनके खेल को देखकर पहले से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि ईशान क्रिकेट में बहुत आगे तक जाएंगे. ईशान किशन (Ishan Kishan) के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में गुजरात लायन्स टीम के साथ हुई थी. इस टीम के कप्तान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना थे.
अब मुंबई के बने लाडले
ईशान ने इस सीजन में कई ताबड़तोड़ परियां खेली थी. जिसके बाद साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस टीम ने 6 करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था. मुंबई इंडियंस टीम ने IPL 2022 सीजन के लिए ईशान किशन को रिटेन नहीं किया था, लेकिन नीलामी में उन्हें इस खिलाड़ी को भारी भरकम रकम देकर खरीदना पड़ा.
ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 61 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. इसमें 9 अर्धशतकीय परियां शामिल हैं. हालांकि ईशान ने एक मैच में शतक बनाने का मौका छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 99 रन का है. ईशान ने आईपीएल टीम में अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी की है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दूसरा धोनी भी कहा जाता है.
Survey Vessel Ikshak to join Indian Navy, will safeguard vast maritime frontiers
Equipped with state-of-the-art hydrographic and oceanographic equipment, including a high-resolution multi-beam echo sounder, Autonomous Underwater Vehicle (AUV), Remotely…

