गाजीपुर में डबल-डेकर रेल-सह सड़क पुल का निर्माण पूरा, ट्रैफिक शुरू होने की तैयारी
गाजीपुर जिले के जमनियां क्षेत्र में गंगा नदी पर बने डबल-डेकर रेल-सह सड़क पुल के दोनों ओर फ्लाईओवर का मुख्य निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह सवा किलोमीटर लंबी संरचना अब अंतिम फिनिशिंग स्टेज में है. अधिकारियों का कहना है कि अब केवल सुरक्षा परीक्षण और एप्रोच रोड का निर्माण बाकी है, जिसके बाद पुल आम वाहनों के लिए खोला जाएगा.
फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.25 किमी है, जो 29 पिलरों और 348 बेयरिंग्स पर आधारित है. इसके निर्माण का काम दो साल पहले तेजी से शुरू हुआ था और अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. रेल-रोड ब्रिज का टॉप-अप फ्लोर 1050 मीटर लंबा है, जबकि दोनों ओर फ्लाईओवर 1025 मीटर तक फैला हुआ है.
रेल संचालन शुरू, सड़क यातायात बस एक कदम दूर
यह प्रोजेक्ट 2016 में तारिघाट-मऊ रेल विस्तार योजना के तहत शुरू हुआ था. ब्रिज का रेल वाला हिस्सा 2023 में पूरा हुआ और मार्च 2024 से इस पर ट्रेनें चलने लगीं. सड़क वाला भाग अब लगभग तैयार है. जमानिया निवासी अनंत प्रताप सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र में रोजगार और बिजनेस दोनों बढ़ेंगे. बड़े वाहन आसानी से पार-पार आएंगे तो बाजार भी मजबूत होगा.
वहीं गुलाबचंद भारती ने कहा कि यह पुल गाजीपुर को बिहार से जुड़ने का आसान रास्ता देगा. बस एप्रोच रोड बन जाए, फिर पूरा फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. पुल के शुरू होने के बाद पूर्वी यूपी और बिहार के कई मार्ग छोटे होंगे और माल ढुलाई की लागत घटेगी. साथ ही स्थानीय उद्योग, कृषि और व्यापार को इससे सीधा लाभ मिलेगा और भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी.

