Sports

Biggest Margin match loss for india in ODI cricket Rohit sharma virat kohli ind vs aus 2nd ODI | IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारत की बेहद शर्मनाक हार, कप्तान रोहित ने नाम कर लिया ये अनचाहा रिकॉर्ड



Rohit Sharma unwanted record in ODI: भारत दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह से हारा वह बेहद ही शर्मनाक था. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम इंडिया को वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कई टीमें भारत को 10 विकेट से हरा चुकी हैं. इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो क्रिकेट इतिहास में बहुत कम कप्तान कर पाए हैं. शायद ही कोई कप्तान इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 
मुंबई वनडे में न खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम वनडे में वापसी की रोहित की. वापसी टीम के लिए बेहद ही अशुभ साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड हो गया. दरअसल, रोहित इस बड़े अंतराल से वनडे मैच हारने वाले छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले पांच भारतीय कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया 10 विकेट से हार चुकी है. 
रोहित ने की विराट की बराबरी 
रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वनडे में 10 विकेट से हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया इतने बड़े अंतर से हारी हो. रोहित ने इस हार के साथ ही विराट कोहली की बराबरी कर ली. विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया दो बार 10 विकेट से हारी है. इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी 10 विकेट से हार चुकी है. 
छठी बार 10 विकेट से हारा भारत 
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में छठी बार 10 विकेट से हारी है. सबसे पहले भारत को न्यूजीलैंड ने 1981 में 10 विकेट से हराया था. इसके बाद 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2000 और 2005 में साउथ अफ्रीका ने भी 2 बार इंडिया को इतने बड़े अंतराल से हराया था.  हालांकि, 2005 के बाद 2020 में ऐसा मौका आया जब टीम 10 विकेट से हारी. 2020 में और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बार इंडिया को 10 विकेट से मात दी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top