Rohit Sharma unwanted record in ODI: भारत दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह से हारा वह बेहद ही शर्मनाक था. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम इंडिया को वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कई टीमें भारत को 10 विकेट से हरा चुकी हैं. इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो क्रिकेट इतिहास में बहुत कम कप्तान कर पाए हैं. शायद ही कोई कप्तान इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
मुंबई वनडे में न खेलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम वनडे में वापसी की रोहित की. वापसी टीम के लिए बेहद ही अशुभ साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड हो गया. दरअसल, रोहित इस बड़े अंतराल से वनडे मैच हारने वाले छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले पांच भारतीय कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया 10 विकेट से हार चुकी है.
रोहित ने की विराट की बराबरी
रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वनडे में 10 विकेट से हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया इतने बड़े अंतर से हारी हो. रोहित ने इस हार के साथ ही विराट कोहली की बराबरी कर ली. विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया दो बार 10 विकेट से हारी है. इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी 10 विकेट से हार चुकी है.
छठी बार 10 विकेट से हारा भारत
टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में छठी बार 10 विकेट से हारी है. सबसे पहले भारत को न्यूजीलैंड ने 1981 में 10 विकेट से हराया था. इसके बाद 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2000 और 2005 में साउथ अफ्रीका ने भी 2 बार इंडिया को इतने बड़े अंतराल से हराया था. हालांकि, 2005 के बाद 2020 में ऐसा मौका आया जब टीम 10 विकेट से हारी. 2020 में और अब ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बार इंडिया को 10 विकेट से मात दी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Learning Malayalam, Priyanka tells Modi at Speaker’s ‘chai pe charcha’
Congress sources said the party decided to attend it this time around following a decision by AICC chief…

