Entertainment

Bigg Boss OTT akshara singh and milind gaba evicted, karan johar Scolds divya and akshara singh | Bigg Boss OTT से बेघर हुए दो कंटेस्टेंट, Karan Johar का इस शख्स पर फूटा गुस्सा



नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) जब OTT पर आया तो क्रेजीनेस और इंटेन्सिटी अपनी हदें पार करने लगी. मेकर्स ने वो सीन्स भी दिखाना शुरू कर दिया जिन्हें टीवी पर सेंसर कर दिया जाता था. इस बार शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच करीबियां देखने को मिलीं और ऐसे ही कपल्स में से एक थे राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). इसके अलावा लड़ाई-झगड़े भी चरम पर हैं. साथ ही बीते दिन घर से दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 
दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर 
भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और सिंगर मिलिंद गाबा (Milind Gaba) की जोड़ी को एविक्ट किया गया है. हर हफ्ते की तरह रविवार को एविक्शन हुए, जिसमें दोनों के जाने की बात सामने आई. बता दें, अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा और दिव्या अग्रवाल एलिमिनेट हुए थे. ऐसे में करण जोहर (Karan Johar) ने जनता का फैसला सुनाते हुए बताया कि मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह का सफर खत्म हो चुका है. इससे ठीक पहले अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल को करण जोहर ने खूब फटकार लगाई. नेहा पर की गई टिप्पणी की वजह से ये कदम उठाया गया था. बता दें, नेहा और अक्षरा के बीच प्रतीक को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. 
अक्षरा ने कही थीं अटपटी बातें
नेहा और प्रतीक की नजदीकियों पर भी आक्षरा सिंह (Akshara Singh) अटपटे बयान दे चुकी हैं. अक्षरा को इस बारे में कुछ बोलने से दिव्या ने नहीं रोका, जबकि वो उनकी दोस्त हैं. इस वजह से करण जोहर ने उन्हें भी फटकार लगाई. वहीं बीते दिन शमिता (Shamita Shetty) और निशांत के बीच भी विवाद देखने को मिला. दोनों आपस में टास्क को लेकर भिड़ते नजर आए. शमिता ने टास्क नहीं किया था, जिसकी वजह से निशांत उन पर भड़के नजर आए. ऐसे में शमिता का कहना है कि वो टास्क दिव्या की गलती की वजह से दिया गया था, जिस वजह से उन्होंने नहीं किया. 
गलतफहमी के गुब्बारे फोड़े गए
हर वीकेंड की तरह करण जौहर (Karan Johar) ने कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के गलतफहमी के गुब्बारे फोड़ने के लिए कहा. करण ने सभी को कहा कि वो एक – एक करके दूसरों के गलतफहमी के गुब्बारे फोड़ें. ऐसे में आपको बताते हैं, किसने किसके गलतफहमी के गुब्बारे फोड़े.
निशांत: नेहा, प्रतीकमूस: निशांत, दिव्याराकेश: शमिता और अक्षरा. इसके साथ ही राकेश ने खुद का भी गुब्बार फोड़ा.शमिता: निशांत, अक्षरानेहा: अक्षरा, गाबा, दिव्या, मूस और निशांत. इसके साथ ही नेहा ने खुद का गुब्बारा भी फोड़ा.प्रतीक: निशांत, मूस, नेहा, अक्षरा और दिव्यादिव्या: निशांत, मूस, नेहा, प्रतीकमिलिंद गाबा: प्रतीक, नेहा, अक्षरा: राकेश, शमिता, नेहा भसीन, प्रतीक
ये भी  पढ़ें:  Taarak Mehta की ‘सोनू’ की फोटो वायरल, सिर्फ ब्रा पहने आईं नजर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

State Department warns Hamas may break ceasefire with attack on Gaza people
WorldnewsOct 19, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि हामास गाजा के लोगों पर हमले के साथ शांति समझौते तोड़ सकता है

नई दिल्ली, अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि हामास के एक “प्लान्ड अटैक” के कारण…

authorimg
authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सावधान! पेट दर्द करेगा परेशान, सूर्य देवता बनाएंगे दिन, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि फाल 19 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.…

Scroll to Top