Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टी20 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. उसने पहली बार टी20 इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती है. बांग्लादेश ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने इससे पहले दूसे टी20 में 83 रन से जीत हासिल की थी. श्रीलंका ने पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था.
टेस्ट-वनडे में हार, टी20 में जीत
बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका गई थी. टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से जीत हासिल की थी. उसके बाद वनडे में 2-1 से विजयी हुई. अब टी20 में 1-2 के अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ये छठी टी20 सीरीज थी. इससे पहले उसे चार बार हार का सामना करना पड़ा था. एक सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. 2012-13 में पहली सीरीज हुई थी और बांग्लादेश को अब पहली जीत मिली है.
मेहदी हसन की खतरनाक गेंदबाजी
श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. उसके लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. दासुन शनाका ने नाबाद 35 और कामिंदु मेंडिस ने 21 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम में अनुभवी मेहदी हसन मिराज की जगह मेहदी हसन को खेलने का मौका मिला. उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी.
ये भी पढ़ें: SL vs BAN T20I: हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, इस खतरनाक स्पिनर ने मचाया कोहराम
हरभजन सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
मेहदी हसन किसी टी20 मैच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया. मेहदी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. मेहदी हसन का फाइनल आंकड़ा 4-1-11-4 रहा. उन्होंने 2012 में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के 4-2-12-4 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: RCB को चैंपियन बनाने के बाद जितेश शर्मा ने बदल ली टीम, छोड़ दिया तिहरे शतकवीर का साथ
तंजिद ने मचाया तहलका
बांग्लादेश ने 133 रन के लक्ष्य को आसानी हासिल कर लिया. उसके लिए तंजिद हसन तमीम ने नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया. उनके बल्ले से छह गगनचुंबी छक्के निकले. लिटन दास ने 26 गेंद पर 32 और तौहीद ने 25 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए. परवेज हुसैन इटोन खाता नहीं खोल पाए. श्रीलंकाई टीम के लिए नुवान तुषारा और कामिंदु मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया.
FAQ:1. हरभजन सिंह ने भारत के लिए कितने टी20 मैच खेले हैं?उत्तर: हरभजन सिंह ने भारत के लिए 28 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए.
2. हरभजन सिंह ने टी20 में पहला और आखिरी मैच किस देश के खिलाफ खेला?उत्तर: हरभजन सिंह ने भारत के लिए पहला टी20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका और आखिरी टी20 मैच 2016 में यूएई के खिलाफ खेला था.
3. हरभजन सिंह का आईपीएल करियर कैसा रहा है?उत्तर: हरभजन सिंह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला. इस दौरान 163 मैचों में 150 विकेट लिए.
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

