IPL 2024 Trade : आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले सभी की नजरें धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर टिकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच अपडेट मिला कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मयंक डागर को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल कर लिया.
बैंगलोर और हैदराबाद में हुई अदला-बदलीट्रेड-विंडो अभी खुली है और विराट कोहली की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को ट्रेड कर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक डागर (Mayank Dagar) को टीम में शामिल किया है.
दिल्ली के लिए खेलते हैं मयंक
मयंक डागर की बात करें तो वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. 27 साल के इस स्पिनर ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 3 मैच खेले और सिर्फ 1 विकेट उनके खाते में जुड़ा. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.55 का रहा. शाहबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 39 मैचों में 14 विकेट हासिल किअ हैं. शाहबाज ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेले, लेकिन उन्हें केवल 1 विकेट ही मिल पाया. शाहबाज ने भारत के लिए 3 वनडे और 2 टी20 मैच भी खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 3 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 2 विकेट झटके हैं.
शाहबाज को 2.4 करोड़ में खरीदा था
27 साल के मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 1.80 करोड़ में खरीदा था जबकि आरसीबी ने 2022 में शाहबाज अहमद को 2.4 करोड़ की अच्छी-खासी रकम में टीम में शामिल किया था. मयंक डागर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 34 मैच खेले हैं और 3.09 के इकॉनमी रेट से कुल 97 विकेट झटके हैं.
Mithun Chakraborty confirms Shah Rukh Khan’s role in Rajinikanth’s ‘Jailer 2’
Veteran actor Rajinikanth, who recently celebrated his 75th birthday, is currently busy shooting for his next film Jailer…

