Sports

BIG UPDATE on ICC Rankings Suryakumar on top in t20 batsman rankings pakistan gains iftikhar mark chapman | Suryakumar Yadav: WTC फाइनल की टीम से पत्ता कटने के बाद सूर्यकुमार को मिली ये खुशखबरी, ICC ने किया बड़ा ऐलान



ICC T20 Rankings : भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए चुनी गई टीम में नहीं रखा गया है. वह फिलहाल आईपीएल में रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं. इसी बीच उन्हें बुधवार को एक बड़ी खुशखबरी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मिली.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टॉप पर बरकरार हैं सूर्यकुमार यादव
भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) आईसीसी की ओर से जारी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में टॉप पर बरकरार हैं. ये इसलिए भी खास है कि वह टॉप-10 में वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद टी20 पुरुषों की रैंकिंग में करियर के सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए. चैपमैन 35वें जबकि इफ्तिखार अहमद 38वें नंबर पर पहुंच गए.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा
सीरीज में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले मार्क चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाई है. इससे पहले मार्क चैपमैन फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे. वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार अहमद 6 पायदान चढ़कर 38वें स्थान पर पहुंचे. मोहम्मद रिजवान दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तीसरे नंबर पर हैं. इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे. न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढ़कर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑलराउंडर्स में वसीम को फायदा
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढ़कर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर हैं. टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर हैं जबकि ऑलराउंडर में बांग्लादेश के दिग्गज शाकिब अल हसन शीर्ष पर बरकरार हैं.



Source link

You Missed

CPM releases manifesto for Bihar polls; slams 'lawlessness' under NDA rule
Top StoriesNov 1, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीपीएम ने घोषणापत्र जारी किया, एनडीए शासनकाल में ‘अनियंत्रण’ पर निशाना साधा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई(एम) ने जारी किया अपना घोषणापत्र, जो विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा है।…

Gujarat government orders rapid relief to aid farmers as unseasonal rains devastate farmlands
Top StoriesNov 1, 2025

गुजरात सरकार ने असामान्य वर्षा के कारण खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले किसानों को तेजी से सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

गुजरात के खेतों में फिर से असमय वर्षा ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है, खेतों को…

Scroll to Top