Sports

BIG STATEMENT of Sunil Gavaskar on Impact Player rule in ipl says no fielding cant succeed as batter | IPL 2023: आईपीएल के नए नियम पर भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर, बयान से खेल जगत में मचाया कोहराम!



Sunil Gavaskar Statement: दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर तीखी प्रक्रिया देते हैं. वह कई बार टीम और खिलाड़ियों को लेकर भी कड़ी आलोचना करते हैं और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) से शुरू हुए एक नियम को लेकर अपनी राय रखी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
11 नहीं, अब 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं
आईपीएल-2023 में एक नया नियम लाया गया है, जिसे ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ कहा जाता है. इसके तहत मैच के दौरान दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को आराम देती हैं और उनकी जगह एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को मैदान में उतारती हैं. टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देना होता है. इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं और 12वें खिलाड़ी को ही ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ कहा जाता है.
गावस्कर ने जाहिर किया गुस्सा
73 साल के गावस्कर ने इस नए नियम पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि बिना फील्डिंग किए सीधे बल्लेबाजी को किसी खिलाड़ी का उतरना गलत है. इससे वह खिलाड़ी बल्लेबाज के तौर पर भी सफल नहीं हो सकता. सुनील गावस्कर ने कहा, ‘आप बिना फील्डिंग किए बल्लेबाजी करने आते हैं. ऐसे में एक बल्लेबाज के तौर पर आप सफल नहीं हो सकते.’ इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए, जिसमें अंबाती रायडू का भी जिक्र किया.
रायडू का किया जिक्र
गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से अंबाती रायडू का जिक्र किया. उन्होंने कहा,  ‘नो फील्डिंग, नो स्कोरिंग.’ दरअसल, रायडू राजस्थान के खिलाफ मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे लेकिन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. ये वाकया मौजूदा सीजन के 37वें मैच में हुआ, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था.



Source link

You Missed

Over 40 per cent of medical students in India face toxic work environments
Top StoriesOct 16, 2025

भारत में लगभग 40 प्रतिशत चिकित्सा छात्रों को विषाक्त कार्य वातावरण का सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ रहे लगभग 40 प्रतिशत चिकित्सा छात्रों ने अपने कार्य…

India slams Pakistan for supporting terror amid cross-border fight with Afghanistan
Top StoriesOct 16, 2025

भारत ने अफगानिस्तान के साथ सीमा पार संघर्ष के दौरान आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान पर निंदा की।

नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा तनाव के बीच, भारत ने गुरुवार को इस्लामाबाद पर एक…

Surrender now or face security forces' wrath: Amit Shah to naxalites
Top StoriesOct 16, 2025

नक्सलियों को अमित शाह ने दिया संदेश – अब आत्मसमर्पण करो या सुरक्षा बलों की गुस्ताखी का सामना करो

भारत के संविधान को विश्वास दिखाने के लिए हिंसा छोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, शाह…

Scroll to Top