Mahendra Singh Dhoni Statement, DC vs CSK: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर 77 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इससे चेन्नई ने आईपीएल के प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया. इसके बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चेन्नई का बड़ा स्कोर, दिल्ली फ्लॉपचेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीत के बाद कहा कि सफलता का कोई नुस्खा नहीं होता है लेकिन उनकी टीम खिलाड़ियों पर भरोसा रखकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आत्मविश्वास देती है. डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच शतकीय ओपनिंग साझेदारी के दम पर चेन्नई ने शनिवार को 3 विकेट पर 223 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई. ऋतुराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 50 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के लगाकर 79 रन बनाए. चेन्नई 14 मैचों में 17 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची.
‘हम बेस्ट प्लेयर्स को चुनते हैं’
मैच के बाद पुरस्कार समारोह में धोनी से टीम के प्लेऑफ रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसका कोई नुस्खा नहीं है. हम बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ मौके देते हैं. उन्हें इस तरह से इस्तेमाल करते हैं कि सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा हो. इसके अलावा कमजोर पहलुओं पर उनकी मदद करते हैं. टीम के लिए जो बेस्ट हो, वह करने पर कामयाबी अपने आप मिलती है.’
टीम मैनेजमेंट को भी दिया श्रेय
यह पूछने पर कि वह खिलाड़ियों में क्या खूबी तलाशते हैं, उन्होंने कहा, ‘ऐसे खिलाड़ी जिनके लिए टीम सबसे पहले हो, दूर से इसे जज करना मुश्किल है लेकिन हम चाहते हैं कि वे टीम माहौल में पूरी तरह ढल जाएं. वे 10 प्रतिशत भी बढ़ते हैं तो हम 50 प्रतिशत जाने को तैयार रहते हैं .टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ शानदार है जो हमेशा हमें कहता है कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और कोई चिंता मत करो.’
‘एक सिरदर्द कम हुआ’
धोनी ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ की. टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘डेथ (आखिरी) ओवरों में गेंदबाजी के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. तुषार (देशपांडे) को देखो . वह डेथ ओवरों के गेंदबाज बनते जा रहे हैं. सबसे अहम यह है कि दबाव के क्षणों में आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. तेज गेंदबाजों ने जिम्मेदारी लेकर प्रदर्शन किया है और पथिराना डेथ ओवरों के स्वाभाविक गेंदबाज हैं जिससे हमारा एक सिरदर्द कम हुआ. अब तुषार देशपांडे उनका बखूबी साथ दे रहे हैं.’
जरूर पढ़ें
PDP leader Iltija Mufti files police complaint against Bihar CM Nitish Kumar for Hijab controversy
Earlier, PDP women workers led by Iltija staged a protest at party headquarters against Bihar CM Nitish Kumar.Speaking…

