Sports

BIG Statement of Captain Rohit Sharma on team selection before asia cup and odi world cup 2023 | Team India: रोहित शर्मा ने टीम में सेलेक्शन पर बोल दी ऐसी बात, फैंस को नहीं हो पाएगा यकीन!



Rohit Sharma Statement: हर खिलाड़ी चाहता है कि वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना पूरा करे. इसके लिए कड़ी मेहनत की जाती है और फिर जाकर सपना पूरा होता है. हालांकि कुछ तो केवल घरेलू क्रिकेट ही खेल पाते हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है.
‘टीम में किसी की जगह पक्की नहीं’रोहित ने कहा, ‘किसी का भी टीम में स्वत: चयन नहीं होता है, यहां तक कि मेरा भी नहीं. टीम में किसी की जगह भी पक्की नहीं है. हां, कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वे खेलने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला. एशिया कप में भी हमें अच्छी टीमों का सामना करना है.’ बता दें कि भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाएगा. इससे पहले एशिया कप भी खेला जाना है. 
कुछ दिन बाद होनी है मीटिंग
भारतीय कप्तान रोहित ने आगे कहा, ‘अगले कुछ दिनों में चयन समिति की बैठक होने वाली है और इस पर अच्छी चर्चा होगी कि हम क्या कर सकते हैं. ईमानदारी से कहूं तो किसी की भी जगह पक्की नहीं है फिर वह भले ही टॉप ऑर्डर हो या निचला क्रम.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई नाम हैं. हम देखेंगे कि वर्ल्ड कप और उससे पहले एशिया कप के लिए क्या बढ़िया संयोजन हो सकता है.’ रोहित ने कहा कि वह चाहते हैं कि एशिया कप में कुछ भारतीय खिलाड़ी दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें.
कई सवालों का चाहिए जवाब
उन्होंने कहा, ‘हम जीतना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही कई सवाल हैं जिनका हम जवाब चाहते हैं. आगामी एशिया कप में मैं चाहता हूं कि हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें.’ पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाना है जिसका शेड्यूल रिलीज किया जा चुका है. ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top