Sports

BIG STATEMENT of Ajinkya Rahane on team india former captain ms dhoni before wtc final 2023 | Ajinkya Rahane: कई साल मैं खेला लेकिन… अपने ही कप्तान धोनी को लेकर ये क्या बोल गए अजिंक्य रहाणे!



Ajinkya Rahane Statement, WTC Final 2023: भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) लंदन में खेलने उतरेगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने इससे पहले सीएसके के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सीएसके के लिए खेल रहे हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे फिलहाल आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर रन बटोर रहा है. अपने पिछले मैच में रहाणे ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच विजयी प्रदर्शन किया. उन्होंने तब 29 गेंदों पर 71 रनों की अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. रहाणे के पास टेस्ट मैचों का अच्छा-खासा अनुभव है. वह अभी तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं.
धोनी पर बोले रहाणे
कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के कप्तान धोनी पर भी बात की. रहाणे टीम इंडिया में धोनी के नेतृत्व में खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एक महान सीख है, मैं कई साल तक भारत के लिए माही भाई के नेतृत्व में खेला हूं. अब सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) में भी यह एक महान सीख रही है. यदि आप उनकी हर बात सुनते हैं, तो आपके प्रदर्शन पर फर्क पड़ेगा.’
‘अभी बेस्ट आना बाकी’
34 वर्षीय रहाणे ने साथ ही कहा, ‘बस एक स्पष्ट मानसिकता थी. मैं केवल अपने खेल का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा हूं. हमारी शुरुआत शानदार रही और इसके बाद मैं अपने शॉट खेलना चाहता था और गति बनाए रखना चाहता था. मैंने अब तक अपनी सभी पारियों का आनंद लिया है, मुझे अभी भी लगता है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.’



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top