Shardul Thakur Statement, Indian Team : बल्ले से योगदान देने की क्षमता रखने वाले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा है कि उन्हें इस बात कोई मलाल नहीं है कि कुछ टॉप प्लेयर्स की तरह वह किसी टूर्नामेंट के सभी मैचों में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते हैं. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए भारत के पहले मैच में वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे लेकिन दिल्ली में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें टीम में जगह मिली.
भारत ने दर्ज की जीतशार्दुल ने इस मुकाबले में 6 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया. भारतीय टीम ने इस जीत के लिए मिले 273 रन के लक्ष्य को कप्तान रोहित शर्मा (84 गेंद में 131 रन) की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर महज 35 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद शार्दुल ने से जब टीम से अंदर-बाहर होते रहने के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह देश के प्रतिनिधित्व को लेकर शुक्रगुजार है.
‘आपको 100 करोड़ में से…’
इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने कहा, ‘आपको जब भी खेलने का मौका मिला आपको शुक्रगुजार होना चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि आप कौन सा मैच खेल रहे. आपको 100 करोड़ से ज्यादा लोगों में से देश का प्रतिनिधित्व का मौका मिल रहा है, तो जब भी मौका मिले तैयार रहना होगा. कई बार परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने पर बाहर बैठना पड़ सकता है और इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है. ऐसे में मेरा काम टीम के लिए खेल रहे खिलाड़ियों का सपोर्ट करना होता है. मैं हमेशा टीम के लिए उपलब्ध हूं.’
नियम बदलने से बदलाव
शार्दुल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से 3 विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमें उनके बल्लेबाजों को इसका श्रेय देना चाहिए. वनडे क्रिकेट में पिछले 7-8 साल से जब से फील्डर्स के नियम में बदलाव (11वें से 40वें ओवर तक 4 फील्डर को 30 गज के घेरे से बाहर रखना) हुआ है, तब से एक अच्छी साझेदारी में तेजी से रन बनते हैं. उस समय बॉलिंग यूनिट के तौर पर थोड़ा धैर्य रखना जरूरी होता है और जब भी विकेट गिरे तब बल्लेबाजी टीम पर दबाव बनाना की कोशिश करनी चाहिए.’ (PTI से इनपुट)
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…