Sports

BIG Statement by Rohit Sharma captain on shubman gill fever recovery IND vs AUS ODI World Cup 2023



India vs Australia, Shubman Gill Update : भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई में अपने वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. ये मैच कल यानी 8 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के खेलने को लेकर संदेह है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा अपडेट दिया है.
भारत का पहला मैचभारत की मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारत को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
कप्तान ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से कहा, ‘शुभमन गिल अब भी बीमार हैं. हम उन्हें ठीक होने का पूरा मौका दे रहे हैं. हम भी चाहते हैं कि वह वक्त पर रिकवर हो जाएं. फिलहाल इंतजार है.’ दरअसल, गिल को डेंगू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. अब मैच होने में भी कम ही वक्त है, ऐसे में पूरी तरह माना जा रहा है कि वह वक्त तक फिट नहीं हो पाएंगे. रोहित ने आगे कहा, ‘विश्व कप में अपनी टीम की कप्तानी करना बहुत बड़े सम्मान की बात है. ऑस्ट्रेलिया चैंपियन टीम है. हमें पिच के अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी. हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह गलती नहीं दोहरानी चाहिए जो हमने मार्च में की थी. .देखना होगा कि कल पिच कैसी दिखती है.’
‘दबाव तो रहेगा’
रोहित ने आगे कहा, ‘हम एक ही समय में प्रत्येक बल्लेबाज को भूमिका को स्पष्ट करते हैं. हम उसे खेलने की आजादी भी देते हैं. इस खेल को खेलते हुए मुझे 16 साल हो गए हैं. यह इस बारे में है कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं. वर्ल्ड कप है, दबाव हमेशा रहेगा.’ 
12 साल बाद बड़ा मौका
भारत ने साल 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है. उसके पास 12 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है. साल 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ये अब तक वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. हालांकि 2015 के बाद से ये टीम भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. 
वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top