Sports

Big Stars of Indian Cricket Team always creates pressure Umpire Nitin Menon sensational claim | भारत के बड़े क्रिकेटर बनाते हैं दबाव… खुलासे से खेल जगत में मचा तहलका!



Umpire Nitin Menon Claim, Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट का दबदबा तो पूरी दुनिया पर साफ नजर आता है. क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों में भारत का रुतबा अलग ही है. भारतीय क्रिकेटर भी अलग ही अंदाज में रहते हैं, फिर चाहे बात क्रिकेट के मैदान की हो या मैदान से बाहर. इसी बीच भारत के स्टार और बड़े क्रिकेटरों को लेकर एक अंपायर ने तहलका मचा देने वाला दावा किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अंपायर ने किया दावाइंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 2-3 साल में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अंपायर नितिन मेनन ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेनन ने कहा है कि पिछले 3 सालों के दौरान उन पर बढ़े लगातार दबाव ने उन्हें आईसीसी एलीट पैनल अंपायर के तौर पर मजबूत होने में काफी मदद की. नितिन मेनन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series-2023) में अंपायरिंग कर रहे हैं. मेनन ने साथ ही दावा किया कि भारत के बड़े और स्टार खिलाड़ी उन पर फैसलों को लेकर दबाव बनाते हैं. 
50-50 फैसलों को अपने पक्ष में…
मेनन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब भारतीय टीम भारत में खेलती है तो इसका बहुत प्रचार-प्रसार होता है. भारतीय टीम में कई बड़े सितारे हमेशा आप पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, वे हमेशा 50-50 फैसलों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर हम नियंत्रण में हैं तो हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं कि वे क्या कराने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सिर्फ दिखाता है कि मैं खिलाड़ियों की ओर से बनाए दबाव के चलते काम करने के बजाय किसी भी स्थिति को संभालने के लिए काफी मजबूत हूं. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है.’
विराट से भी जुड़ा था नाम
नितिन मेनन का नाम सामने आते ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आप जेहन में आ जाते हैं. दरअसल, नितिन के कोहली पर किसी मैच के दौरान फैसलों ने कई बार फैंस को निराश किया है. नितिन ने कई बार अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों में विराट कोहली के खिलाफ ऐसे फैसले सुनाए जिन पर फैंस ने विवाद खड़ा किया. मध्य प्रदेश के रहने वाले नितिन जून 2020 से अंपायरिंग कर रहे हैं. अभी तक वह 15 टेस्ट, 20 टी20 इंटरनेशनल और 24 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top