Sports

Big shocking news before IPL Start about match fixing big ruckus 3500 crore bet on each match 18 apps bookies | IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले ही मच गया बड़ा बवाल, मैच फिक्सिंग को लेकर आई ये बड़ी खबर



IPL 2023 Cricket Betting : दुनिया की सबसे अमीर और प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज कल यानी 31 मार्च से हो जाएगा. सीजन का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले ही मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ी खबर आई, जो क्रिकेट जगत में तहलका मचा सकती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अहमदाबाद में गुजरात और चेन्नई होंगे आमने-सामने
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह तैयार है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के शुरुआती मैच के लिए. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शुक्रवार 31 मार्च को आपस में भिड़ेंगे, तब फैंस का रोमांच भी चरम पर होगा. बता दें गुजरात की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है जबकि चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. दोनों पर अपनी-अपनी टीम को फिर चैंपियन बनाने का दारोमदार है.
बुकी और मैच फिक्सर्स की भी नजर
सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल कहे जाने वाले आईपीएल पर सट्टेबाजों और मैच फिक्सर्स की भी नजरें हैं. सट्टेबाज  हर रोज कम से कम 600 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने के लिए तैयार हैं. इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक, सट्टेबाजी के इंटरनेशनल कार्टेल से ताल्लुक रखने वाले बुकी दुबई और कराची में बैठकर सट्टे लगाने भी शुरू कर चुके हैं जिसमें भारत के बड़े शहरों से काफी पैसा लगा है. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं. सट्टे लगाने के लिए उन्होंने बुकीज को कोड भी दिए हैं. 
पुलिस ने कई ऐप और सट्टेबाजों की पहचान की
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 18 क्रिकेट सट्टेबाजी ऐप्स और 60 सट्टेबाजों के एक नेटवर्क का पता लगा लिया है जो सट्टेबाजों द्वारा चलाए जा रहे हैं. ये ऐप आईपीएल खेलों पर सट्टे लगवाते हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल मैच के दौरान पिछले नवंबर में दादर होटल में छापे भी मारे गए थे. तब मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने अंतरराज्यीय इंटरनेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया.
महाराष्ट्र के बजट से भी बड़ा है कारोबार
आईपीएल जितना लोकप्रिय है, उससे कहीं ज्यादा इस पर सट्टा भी लगता है. फ्री प्रेस जर्नल ने एक क्रिकेट प्रशासक के हवाले से बताया कि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी का कारोबार महाराष्ट्र राज्य के बजट से भी बड़ा है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के आगामी सीजन 6, 10 और 20 ओवरों के हर सेशन में प्रति मैच 3,500 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जाता है. लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, कुल 74 मैच हैं. हर टीम 14 लीग मैच खेलेगी. इसी से अंदाजा लग सकता है कि आखिरी ये कारोबार कितना बड़ा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top