Sports

BIG REVELATION Shahrukh khan likes captaincy of nitish rana kolkata knight riders kkr ipl 2023 | शाहरुख खान को पसंद है इस टीम का कप्तान! खुद किया खुलासा



Shahrukh Khan Favorite Captain: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आईपीएल मैचों में कई बार नजर आते हैं. शाहरुख के पास कोलकाता फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक भी है. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कप्तानी मौजूदा सीजन में नीतीश राणा (Nitish Rana) संभाल रहे हैं. इसी बीच नीतीश ने एक बड़ा खुलासा किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इनकी कप्तानी से खुश हैं शाहरुख 
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी गई थी. अय्यर बैक इंजरी के कारण आईपीएल-16 का हिस्सा नहीं बन पाए. केकेआर ने अभी तक 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की और 6 गंवाए. टूर्नामेंट में नीतीश की कप्तानी से टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश हैं.
शाहरुख ने किया था फोन
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने खुद इस बात का खुलासा किया है. नीतीश राणा ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने उनकी कप्तानी की तारीफ की है. नीतीश ने कहा, ‘शाहरुख सर का फोन आया था. उन्होंने कहा कि भरोसा रखो. कप्तान के तौर पर आप अच्छा कर रहे हो. खुद को बैक करो. ज़्यादा संदेह रखने की जरूरत नहीं है. जो तुम्हे लगता है, करो. मैं तुम्हें बैक कर रहा हूं.’
नीतीश ने किया है अच्छा प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले नीतीश राणा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. बतौर बल्लेबाज उन्होंने 11 मैचों में 29.64 की औसत और 146.85 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 75 रन का रहा है.
प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स 10 टीमों की अंकतालिका में फिलहाल छठे नंबर पर है. टीम ने अभी तक 11 मैचों में से 5 जीते हैं जबकि 6 हारे. नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम के 10 अंक हैं और नेट रन रेट -0.079 का है. टीम को अभी सीजन में 3 मैच और खेलने हैं. 
जरूर पढ़ें
 



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police recruits told to read Bhagavad Gita; Congress slams move as bid to ‘saffronise’ force
TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top