Sports

BIG Record by Joe Root in Ashes 2023 Double of 2000 runs and 20 wickets Virat Kohli competitor | विराट के इस बड़े दुश्मन ने बना डाला महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका!



Ashes Series Records : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (ENG vs AUS) लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले ही दिन इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. मुकाबले के शुरुआती दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 339 रन बनाए.
स्मिथ का धमालइंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अपनी शुरुआती पारी में स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 339 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 85 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 66 रनों का योगदान दिया. इस बीच इंग्लैंड के स्टार जो रूट (Joe Root) ने महज 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
रूट का ‘स्पेशल डबल’
दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) इसी के साथ एशेज सीरीज में एक खास ‘डबल’ अपने नाम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने एशेज सीरीज में 2000 रन और 20 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम आता है. उनके नाम एशेज में 2172 रन और 74 विकेट दर्ज हैं. वॉली हैमंड (Wally Hammond) ने एशेज सीरीज में 2852 रन बनाए और 36 विकेट लिए हैं. 
विराट से होती है तुलना
इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज की तुलना अक्सर भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली से होती है. 34 वर्षीय विराट ने जहां टेस्ट क्रिकेट में 8479 रन बनाए हैं तो वहीं, जो रूट ने 131 टेस्ट मैचों में 50.76 के औसत से 11168 रन जोड़े हैं. 32 साल के जो रूट फिलहाल अपने करियर का 132वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.



Source link

You Missed

Encounter breaks out between militants, security forces in J&K's Kishtwar’s district
Top StoriesNov 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी किश्तवाड़ जिले के चतरू के कलबन के जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों…

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top