Big explosion near Rawalpindi stadium will PSL 2025 be cancelled Babar Azam Karachi Kings vs Peshawar Zalmi| धमाके से दहला रावलपिंडी, रद्द होगा पाकिस्तान सुपर लीग? आज यहीं है बाबर आजम का मैच

admin

Big explosion near Rawalpindi stadium will PSL 2025 be cancelled Babar Azam Karachi Kings vs Peshawar Zalmi| धमाके से दहला रावलपिंडी, रद्द होगा पाकिस्तान सुपर लीग? आज यहीं है बाबर आजम का मैच



Pakistan Super League: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है. भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला बुधवार तड़के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करके ले लिया. इसमें दर्जनों आतंकी मारे गए. इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया है. उसके बाद गुरुवार (8 मई) को एक के बाद एक दर्जनों ड्रोन हमलों से पूरा पाकिस्तान दहल उठा है. कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी जैसे शहरों में भी धमाके हुए हैं.
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बगल में हुए धमाके ने सबको हैरान कर दिया है. यहीं पर गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग का मैच होना है. मुकाबले में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. कराची के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और पेशावर के कप्तान बाबर आजम हैं. इस धमाके के बाद अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को रोकने का फैसला नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लेकर कोई फैसला हो सकता है.
मोहम्मद नबी से लेकर टिम साइफर्ट तक फंसे
कराची किंग्स में वॉर्नर के साथ-साथ मोहम्मद नबी, जेम्स विंस, टिम साइफर्ट जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, पेशावर में टॉम कोहलर कैडमोर, ल्यूक वूड, अल्जारी जोसेफ, मैक्स ब्रायंट विदेशी प्लेयर हैं. पाकिस्तान में अब खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में है. ऐसे में ये प्लेयर जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाह रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तो अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील भी कर दी है. 
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: खौफ में PSL खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर, पाकिस्तान छोड़ने पर मची अफरा-तफरी
स्वदेश लौटना चाहते थे विदेशी खिलाड़ी
लीकॉमसिया डॉट नेट की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड विली और क्रिस जॉर्डन ने अपनी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस को सूचित किया है कि वे घर लौटना चाहते हैं क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उनका केवल एक मैच बचा है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. उन्होंने अभी तक खिलाड़ियों को पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश नहीं दिया है, लेकिन यूके सरकार द्वारा यात्रा सलाह जारी करने पर वे इसे बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘सशस्त्र बलों पर गर्व है…’, भारतीय सेना को आईपीएल का सलाम, ईडन गार्डन्स में गूंजा राष्ट्रगान
यहां होने हैं मैच पीएसएल के शेष मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर में शेड्यूल किए गए हैं. फाइनल सहित कुल 34 में से 26 मैच हो चुके हैं. लीग राउंड के अभी 4 मैच बाकी हैं और उसके बाद 4 नॉकआउट मैच होंगे. लीग के बाकी 4 में से 3 मैच रावलपिंडी होंगे. एक मैच मुल्तान में होगा. इसके बाद फाइनल सहित नॉकआउट के 3 मैच लाहौर में होने हैं. नॉकआउट राउंड का पहला मैच रावलपिंडी में होगा. फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा.



Source link