Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक मिला जुला रहा है. टीम ने तीन मैच खेले हैं और एक में उसे जीत मिली है. सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. उसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब टीम एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उसने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के खिलाफ बीसीसीआई से शिकायत की है.
एचसीए ने फ्रेंचाइजी के आरोपों को किया खारिज
सनराइजर्स ने एचसीए की लगातार चली आ रही‘ब्लैकमेलिंग’ को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से दखल का अनुरोध किया है. हालांकि, प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया. सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत
कार्रवाई की मांग की
सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा, ”मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं. यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.” अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए. आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है.
मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता की मांग
शीर्ष अधिकारी ने कहा, ”हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं. एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे.” टीम अधिकारी ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराने की सोच सकते हैं. उन्होंने कहा, ”यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है. पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था और इस बार भी वही हालात है. अगर यही हाल रहा तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराए जा सकते हैं.”
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के लिए ‘काल’ बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने
एचसीए ने बताया साजिश
वहीं एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक सर्कुलर में कहा, ”एचसीए को सनराइजर्स प्रबंधन से कोई आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. अगर ईमेल वाकई मिला है तो एचसीए या सनराइजर्स के आधिकारिक ईमेल की बजाय अज्ञात ईमेल से सूचनायें लीक करने के पीछे क्या साजिश है. कुछ लोगों द्वारा एचसीए और सनराइजर्स की छवि खराब करने की यह साजिश है.”
Coldrif cough syrup racket rocks Uttar Pradesh Assembly; CM denies deaths due to fake medicine
LUCKNOW: Refuting allegations of deaths due to consumption of fake medicines and codeine syrup, Uttar Pradesh Chief Minister…

