Uttar Pradesh

Big breaking news up priyanka gandhi detained in lucknow as she heads to meet agra sanitation worker family who died in police custody upat



आगरा/लखनऊ. पिछले दिनों आगरा (Agra) के जगदीशपुरा थाने (Jagdishpura Police Station) के मालखाने से चोरी हुए 25 लाख रुपए के मामले में उठाए गए सफाई कर्मचारी अरुण की पुलिस कस्टडी में मौत (Agra Sanitation Worker Death in Police Custody) के मामले में सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने लखनऊ से आगरा जाते वक्त रोक लिया और हिरासत में ले लिया. प्रियंका गांधी मृतक अरुण के परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने जा रही थीं. हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर सवाल भी खड़े किए और कहा कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें क्यों रोका जा है है.
उधर इस मामले में एसएसपी मुनिराज ने एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंप दी गई है. इस बीच मृतक अरुण के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके घरवालों को सौंप सिया गया. पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर कोंग्रेसी कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी गई. जानकारी के मुताबिक वाल्मीकि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को राजनीति करने के आरोप में पीटा.

कांग्रेस बोली प्रियंका से डरी योगी सरकारलखनऊ में प्रियंका गांधी को रोके जाने पर आचर्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि योगी सरकार डर गई है. यही वजह है कि सरकार प्रियंका गांधी को रोक रही है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं, जिसकी हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी. लेकिन उसके बाद भी उन्हें नहीं जाने दिया जा रहा. अब हम सड़क पर ही धरने में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार किसी को कैसे रोक सकती है. उधर हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया.
प्रियंका बोलीं- परिवार से मिलकर रहूंगीहिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस ने मुझसे कहा कि उन्हें जाने की परमिशन नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पुलिस का कहना है कि मैं आगरा नहीं जा सकता. वे मुझे हमेशा रोक देते हैं जब भी कहीं जाती हूं. क्या मुझे रेस्टोरेंट में बैठी रही हूं, क्योंकि यह राजनैतिक रूप से उन्हें सहूलियत दे रहा है. मैं उनसे मिलना चाहती हूं, इसमें क्या दिक्कत है, मैं परिवार से मिलकर ही रहूंगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Scroll to Top