Sports

BIG BLOW to Australia WTC FINAL Lance Morris Out of match due to injury also from Ashes Series IND vs AUS | WTC फाइनल से अचानक बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, टूट गया डेब्यू का सपना!



India vs Australia, WTC Final-2023: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेलने उतरेगी. इस मैच को लेकर दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लंदन में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे जबकि पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी गई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये युवा खिलाड़ी हुआ बाहर
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा. युवा तेज लांस मॉरिस चोट के कारण इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए. पीठ की चोट के कारण उन्हें एशेज सीरीज से बाहर होना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के अपने दौरे के शुरुआती हिस्से के लिए अपने 17-सदस्यीय दल में केवल चार तेज गेंदबाजों को चुना. मॉरिस समर-सीजन में ज्यादातर हिस्से के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे लेकिन एक पीठ की चोट ने उन्हें छह सप्ताह तक गेंदबाजी करने से रोक दिया.
इंटरनेशनल डेब्यू की थी उम्मीद 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने तब कहा था, ‘मुझे लगता है कि वह (लांस मॉरिस) लगभग 4-6 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. फिर वह इसके बाद रिहैब शुरू कर देंगे. उनका बाद में एक और स्कैन करवाया जाएगा और हमें इस बात का बेहतर संकेत मिलेगा कि वह कैसे जा रहे हैं.’ लांस मॉरिस ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.
19 मैचों में लिए हैं 63 विकेट
25 साल के लांस मॉरिस ने शेफील्ड शील्ड के फाइनल में गेंद से कमाल दिखाया था. उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए मैच में 4 विकेट लिए. मॉरिस ने अभी तक 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें कुल 63 विकेट झटके. इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 5 जबकि टी20 क्रिकेट में 12 विकेट लिए हैं. मॉरिस ने बिग बैश लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
जरूर पढ़ें 
 



Source link

You Missed

British national facing deportation escapes Delhi airport immigration; search underway
Top StoriesNov 7, 2025

ब्रिटिश नागरिक को निर्वासित करने का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली हवाई अड्डे की प्रवासी शाखा से भागने की कोशिश कर रहा है, तलाश जारी है

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा लापरवाही की रिपोर्ट हुई है, जब एक ब्रिटिश…

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top