Sports

BIG BLOW shivam mavi out from ipl 2024 due to injury lsg bought him in auction for 6.4 crore | Shivam Mavi: IPL 2024 के बीच केएल राहुल की बढ़ी टेंशन, करोड़ों का प्लेयर इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर



Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शिवम मावी का बाहर होने लखनऊ की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. फ्रेंचाइजी ने दिसंबर 2023 में दुबई एरीना में हुए आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा था. अब शिवम मावी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर नहीं आएंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिवम मावी अपनी इंजरी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. शिवम मावी ने कहा, ‘मुझे बहुत याद आएगी. मैं चोट के बाद यहां आया और सोचा कि मुझे टीम के लिए मैच खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे जाना होगा, क्योंकि मुझे चोट लग गयी है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसके लिए एक क्रिकेटर को मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. अगर आपको इस तरह की चोट लगी है, तो आप कैसे वापसी करेंगे और आप इसकी देखभाल कैसे करेंगे. हमारे पास यहां बहुत अच्छी टीम है. चीयर करूंगा अपनी टीम को और उम्मीद है हम जीतेंगे.’
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2024



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top