Sports

BIG BLOW for sunrisers hyderabad as wanindu hasaranga set to miss entire ipl 2024 season due to heal injury | Sunrisers Hyderabad: काव्या मारन की टीम को IPL के बीच लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार बॉलर



Wanindu Hasaranga : श्रीलंका के टी20 कप्तान और आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. यह हैदराबाद टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशले डी सिल्वा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें पोडियाट्रिस्ट से मिलने के बाद उन्हें रिहैब की जरूरत है.’
इस वजह से बाहर हुए हसरंगाश्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ डी सिल्वा ने हसरंगा के बारे में बात करते हुए बताया, ‘एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन के साथ खेल रहा है. इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ठीक होने का का फैसला किया है और हमें इस साल आईपीएल को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है.’ वानिंदु हसरंगा अपनी एड़ी की परेशानी के संबंध में विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए दुबई जाएंगे. हसरंगा को हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ में खरीदा था. 
टी20 फॉर्मेट में शानदार हैं आंकड़े
हसरंगा के टी20 फॉर्मेट में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने अब तक 172 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 241 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पेल 9 र देकर 6 विकेट था. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में बल्ले से भी कमाल किया है. उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 2010 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन है.
मुंबई के खिलाफ रचा इतिहास
हैदराबाद की टीम ने इस सीजन के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडिंयस के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. टीम के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 277 रन का पहाड़ सा स्कोर लगा दिया था. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. मुंबई इंडियंस की टीम इस बड़े टारगेट को चीज करने में कामयाब नहीं हो सकी. हैदराबाद की टीम अभी तक खेले 2 मैचों में 1 हार और 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top