Jadeja-Shami: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. हैदराबाद टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद बाहर होने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बचे हुए मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान से दूर मोहम्मद शमी के भी इस सीरीज में आने के चांस नहीं हैं. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में अधिक समय लगेगा और वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.
चोटिल हो गए थे जडेजा
हैदराबाद में पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में रन आउट होने के दौरान जडेजा की पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. शुरुआत में वह दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे. जडेजा ने पहले टेस्ट में दो पारियों में पांच विकेट चटकाने के अलावा 89 रन बनाए थे. भारत यह मुकाबला 28 रन से हार गया था. पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में आम तौर पर कम से कम चार हफ्ते का समय लगता है और संभावना है कि जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि सीरीज का अंतिम टेस्ट सात से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा.
शमी को लेकर भी आया अपडेट
पिछले साल ODI वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शमी टूर्नामेंट के बाद से चोटिल हैं. वह अपने बाएं टखने की समस्या के लिए विशेष इंजेक्शन लेने और सर्जन से सलाह लेने के लिए इंग्लैंड गए थे. शुरुआत में पहले दो टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था, लेकिन अब पता चला है कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. दूसरे टेस्ट में लोकेश राहुल भी नहीं खेल पाएंगे. वह अपनी दाईं जांघ में दर्द के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं. इसी जांघ का उनका 2022 में ऑपरेशन हुआ था. राहुल अभी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और देखना होगा कि वह 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वापसी कर पाते हैं या नहीं.
कोहली बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं?
दूसरे टेस्ट में भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं खेलेंगे, जो निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके विकल्प के तौर पर रजत पाटीदार को टीम में चुना है. जडेजा और राहुल की चोट के बाद सेलेक्टर्स ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

