Big Blow for Gujarat Titans: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को एक तगड़ा झटका लगा है. करोड़ों में बिके एक खिलाड़ी ने बीच आईपीएल में टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. ऐसे में अब टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में खेले 5 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है. ऐसे में अब टीम को इस खिलाड़ी का काफी कमी महसूस हो सकती है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने बीच सीजन में दिया ‘धोखा’
आयरलैंड के प्लेयर जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.4 करोड़ रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. इस बीच अब उनके अपने देश वापस लौटने की खबर आई है. दरसअल, मई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम में इनका चयन हुआ है. इस कारण से वह 5 मई को अपनी टीम गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ देंगे. हालांकि, वह 9, 12 और 15 मई को मैच खेलने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे. इस दौरान वह तीन-चार आईपीएल मुकाबले खेलते नजर नहीं आएंगे.
ऐसा रहा है इस सीजन में सफर
बता दें कि गुजरात को तरफ से इस सीजन में खेलते हुए जोशुआ ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है. जोशुआ लिटिल को अभी तक गुजरात टाइटंस ने चार मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल किया है, जिसमें वह तीन विकेट झटकने में कामयाब हो पाए हैं. टीम के हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, गुजरात को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम सीरीज
आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम होने वाली है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सीधे क्वालिफिकेशन के लिहाज से आयरलैंड के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. अगर आयरलैंड 3-0 से सीरीज जीत जाती है तो टीम के लिए वर्ल्ड कप खेलने के मौके बन सकते हैं.
सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वॉड
एंड्रू बालबर्नी (कप्तान), मार्क एडेर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफेन डोहेनी, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, क्रेग यंग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Centre sanctions financial assistance to give boost to semiconductor, electronics industry in Chhattisgarh
RAIPUR: The Centre has sanctioned significant financial assistance to promote the development of semiconductor and electronics industries at…

