Big Blow for Australia: वर्ल्ड कप के अहम मुकाबलों से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के खूंखार बल्लेबाज मिचेल मार्श अचानक घर लौट गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम को दोहरा झटका लगा है. पहले ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने के चलते इस मैच से बाहर हुए लेकिन अब मार्श घर लौट गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार वापसी की और जीत की हैट्रिक लगा दी है. लेकिन अब एक के बाद एक टीम को दोहरे झटके लगे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम को बड़ा झटका
ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है. इससे पहले ही मिचेल मार्श का घर लौटना टीम के लिए बुरी खबर है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में बोर्ड ने लिखा, ‘मिचेल मार्श पर्सनल कारणों के चलते घर लौट गए हैं.’ हालांकि, वह आगे टीम के साथ जुड़ेंगे या नहीं इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. इस वर्ल्ड कप में मार्श के नाम अब तक 225 रन रहे हैं और वह दो विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
— Cricket Australia (@CricketAus) November 2, 2023
मैक्सवेल पहले हो चुके हैं बाहर
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं. बीते सोमवार को गोल्फ डे के दौरान मैक्सवेल को चोट लगी थी, जिसके चलते वह आगामी अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और मार्श दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ ना खेलने की पुष्टि भी कर दी है. बता दें कि मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों सेंचुरी ठोकी थी ,जो वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी है.
तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
बात करें ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 सफर की तो अब तक टीम 6 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है. टॉप-4 के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए टीम को बचे तीनों मैच जीतने होंगे. टीम के अगले मैच इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है.
Australian PM sparks debate with plan to strengthen hate speech laws after Bondi attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! In the wake of the mass shooting attack at Bondi…

