अयोध्या. अयोध्या (Ayodhya) में 5वें दीपोत्सव (Deepotsav) की धूम मची है. योगी सरकार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य तरीके से मना रही है. दीपोत्सव में हर छोटी-छोटी चीज को बेहतर तरह से पेश किया जा रहा है. इसी क्रम में राम दरबार की एक झांकी दीपोत्सव में आकर्षण का केंद्र होगी. यहां फाइबर से बनी मूर्तियों को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. पर्यटन विभाग द्वारा इस झांकी का आयोजन किया जा रहा है और यह सेल्फी प्वाइंट होगा, जहां पर पर्यटक, श्रद्धालु, संत महंत सभी भगवान के दरबार या यूं कहें राम दरबार के साथ सेल्फी ले सकेंगे.
मान्यता है कि लंका पर विजय के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो अयोध्यावासियों ने दीपोत्सव मनाया था. दीपोत्सव मनाने की परंपरा अयोध्या से ही शुरू हुई. योगी सरकार ने प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया. धीरे-धीरे दीपोत्सव हर साल के साथ बेहतर होता गया और आज अयोध्या का दीपोत्सव पूरे देश और दुनिया में जाना जाता है.
राम की पैड़ी सज कर तैयार
अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव की छटा देखने लायक है. राम की पैड़ी सज कर तैयार है, हालांकि अभी दीपोत्सव में कई दिन से हैं, लेकिन तैयारियां लगभग लगभग पूरी हो गई हैं. सरकार यहां पिछली दीपावली से भी भव्य आयोजन करने की तैयारी में जुटी है.
अयोध्या पहुंचे पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट अधिकारी
अयोध्या पहुंचे पर्यटन विभाग के प्रोजेक्ट अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दीपोत्सव राम दरबार का सेल्फी प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. जिस की झांकी के लिए प्रदर्शन भी किया जाएगा.
राजगद्दी पर बैठे राम के दृश्य को झांकी में बनाया जीवंत
भगवान राम जब वनवास से वापस आए थे उसके बाद जब राज गद्दी पर बैठे थे, उस समय का यह दृश्य है. आयोजन यूपी टूरिज्म कर रहा है. कम समय होने के नाते मात्र 6 दिन में इसकी तैयारी की गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Rahul’s claims on vote manipulation in Haryana unfounded: EC officials
An election petition can be filed within 45 days of the announcement of results in the high court…

