Team India vs West Indies: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया का ये दौरा काफी अहम है. आईपीएल 2022 से बाद से ही टीम में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है, वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी भी टीम में वापसी करने के लिए कामयाब रहे हैं. टीम के एक तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपनी वापसी पर बड़ा बयान दिया है. ये खिलाड़ी चोट के चलते काफी समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका था.
इस तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी लंबे समय तक अपनी इंजरी से परेशान रहे हैं. भुवनेश्वर इस समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं. भुवनेश्वर टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए भी एक बड़े दावेदार हैं. भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में अपनी वापसी की कहानी सुनाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी जमकर तारीफ की है.
घर में ही गेंदबाजी का किया अभ्यास
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया में अपनी वापसी के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैंने गेंदबाजी में कुछ भी अलग नहीं किया है, बस जब मौका मिला है गेंदबाजी की है. जब आप ज्यादा गेंदबाजी करते हैं, तो लय अपने आप आ जाती है. इंजरी के बाद घर में भी मैंने गेंदबाजी का मौका मिलने पर गेंदबाजी की. जब आप ज्यादा गेंदबाजी करते हैं, तो इसका फायदा आपको मैच में मिलता है.’
अर्शदीप सिंह के लिए कही ये बात
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी की परिपक्वता से हैरान हैं. भुवनेश्वर ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, ‘उसके (अर्शदीप सिंह) बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह जानता है कि वास्तव में क्या जरूरी है. किस तरह की फील्ड सेटिंग की जरूरत है, किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, बहुत कम नए खिलाड़ी उस तरह की परिपक्वता दिखाते हैं.’
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आगे बात करते हुए कहा, ‘आमतौर पर आप इन चीजों को खेलते हुए सीखते हैं लेकिन लगता है कि वह (अर्शदीप सिंह) उस तरह की परिपक्वता के साथ पहुंचा है. पिछले कुछ सालों में आईपीएल में भी उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वह जानता है कि वह क्या करना चाहता है, वह अपने खेल के बारे में बहुत सोचता है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
On the eve of Bihar’s first phase of assembly elections, Sanjay Singh, the candidate for the Munger constituency…

