SRH New Captain: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम का कैंप छोड़ दिया है और बायो-बबल से बाहर निकल चुके हैं. वे इस सीजन में अब टीम का हिस्सा नहीं है, विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए हैं. हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, ऐसे में टीम का अगला कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है. हैदराबाद का कप्तान बनने के लिए टीम का एक तेज गेंदबाज सबसे बड़ा दावेदार है, ये खिलाड़ी पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लीग स्टेज का आखिरी मैच 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम की कमान नए कप्तान के हाथों में होगी. टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बना रहना चाहेगी. इस मैच में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दी जा सकती है. टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं, वे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
उपकप्तान हैं भुवनेश्वर कुमार
इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का उपकप्तान बनाया गया था, ऐसे में अब वे कप्तानी भी संभाल सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2019 में पहली बार कप्तानी की थी, तब भी वे हैदराबाद की टीम का ही हिस्सा थे. भुवनेश्वर को 102 मेचों में बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद कप्तानी मिली थी. उन्होंने 6 मैचों में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है.
इस सीजन फॉर्म में हैं भुवनेश्वर
आईपीएल 2022 में बतौर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 7.20 की इकोनॉमी से 12 विकेट हासिल किए हैं. अगर टीम की बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस सीजन में 13 मैच खेले है, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है.
Azam Khan meets Akhilesh Yadav, sends message of resilience and justice
LUCKNOW: Calling it a meeting aimed at sending a message of “resilience, justice, and change,” Samajwadi Party veteran…

