Sports

Bhuvneshwar Kumar 4 wickets awa become highest wicket taker in year 2022 world record new zealand | Bhuvneshwar Kumar: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, New Zealand के खिलाफ करेंगे कमाल



Bhuvneshwar Kumar In New Zealand Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया से कई दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इसी वजह से भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 4 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 
भुवनेश्वर कुमार कर सकते हैं कमाल 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड दौरा उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. लेकिन अगर न्यूजीलैंड सीरीज में वह चार विकेट लेते हैं, तो वह 2022 के कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे. इस साल भुवनेश्वर कुमार ने 30 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं. उनके आगे जोशुआ लिटिल हैं, जिन्होंने 26 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं. 
खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार 
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह पारी की शुरुआत में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और विकेट्स के दोनों ही तरफ स्विंग गेंदबाजी कराने में माहिर प्लेयर हैं. 
टीम इंडिया के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
भुवनेश्वर कमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 85 टी20 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Pakistan 'misused' Indus Waters Treaty to obstruct India's 'legitimate' projects: Mansukh Mandaviya
Top StoriesNov 5, 2025

पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया

दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

Religious body objects to J&K directive on ‘Vande Mataram’, calls it against Islamic beliefs
Top StoriesNov 5, 2025

धार्मिक संगठन ने ‘वंदे मातरम’ पर जम्मू-कश्मीर के निर्देश का विरोध किया, इसे इस्लामिक विश्वासों के खिलाफ बताया

श्रीनगर: मुताहिदा माजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की संस्कृति विभाग के निर्देश का विरोध किया, जिसमें स्कूलों…

Scroll to Top