‘बहुत खतरनाक..’ जीतकर भी थर्रा रहा इंग्लैंड, कप्तान स्टोक्स में इस बल्लेबाज का खौफ| Hindi News

admin

'बहुत खतरनाक..' जीतकर भी थर्रा रहा इंग्लैंड, कप्तान स्टोक्स में इस बल्लेबाज का खौफ| Hindi News



India vs England 2nd Test: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहला शानदार अंदाज में जीता. सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे चल रही है. इसके बावजूद दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय युवाओं की दहशत में है. इस बात का अंदाजा बेन स्टोक्स के बयान से लगाया जा सकता है. उन्होंने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में चर्चा की. पंत ने पिछले टेस्ट में इंग्लैंड को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया था. पंत ने दोनों पारियों में रिकॉर्डतोड़ सेंचुरीज लगाई थीं. अब स्टोक्स ने पंत को लेकर खुलकर बात की है. 
2 जुलाई को होगा मैच
भारत और इंग्लैंड की टीमें एजबेस्टन में 2 जुलाई को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इस मैदान पर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शानदार है. पंत बर्मिंघम में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की तैयारियों के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत को विपक्षी खेमे में सबसे बड़ा खतरा बताया. साथ ही स्टोक्स ने पंत की बैटिंग के अंदाज की भी तारीफ की.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
स्टोक्स ने मंगलवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भले ही वह मेरे विपक्षी दल में है, लेकिन मुझे उसे खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. जब आप उसके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका देते हैं तो आप देखते हैं कि क्या होता है. वह बहुत खतरनाक खिलाड़ी है. मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है.’
बुमराह को लेकर कैसा रहा रिएक्शन
टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड के लिए बेहद घातक साबित हुए हैं. बुमराह को लेकर दूसरे टेस्ट के लिए संशय बना हुआ है. बुमराह की मौजूदगी पर फैसला आखिरी समय में लिया जाएगा. स्टोक्स से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह भारत की समस्या है. मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं.’ वहीं, इंग्लैंड की टीम पहले ही प्लेइंग-XI का ऐलान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: बर्मिंघम में टीम इंडिया का ‘दागदार’ इतिहास… 14 साल पहले बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी से कनेक्शन
कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.



Source link