Sports

‘बहुत जल्द ICC ट्रॉफी जीतेगी ये टीम’, भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं… रिकी पोंटिंग ने लिया इस टीम का नाम



ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम ICC इवेंट्स में शानदार खेल दिखाती है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला है, उस पर उन्हें गर्व होना चाहिए. न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में रनर-अप रही थी, जहां दुबई में फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने उन्हें 4 विकेट से मात देकर ट्रॉफी उठाई थी.
रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान
रिकी पोंटिंग का मानना है कि यह केवल समय की बात है, जब न्यूजीलैंड की टीम भी ICC खिताब जीत सकती है. यह न्यूजीलैंड का 7वां आईसीसी फाइनल था. इस टीम को 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. सच यह है कि कीवी टीम 7 फाइनल में केवल दो बार ही जीत दर्ज कर सकी है. एक बार उन्हें ICC नॉकआउट में 2000 में जीत मिली थी और दूसरी जीत 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण में भारतीय टीम को हराकर मिली थी.
न्यूजीलैंड एक जबरदस्त टीम
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एडिशन में बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड का अभियान खराब था. उन्होंने शानदार टूर्नामेंट खेला. वे एक टीम के तौर पर शुरू से आखिर तक जबरदस्त थे. मुझे टूर्नामेंट की शुरुआत में चार सेमीफाइनलिस्ट के नाम देने के लिए कहा गया था, तब न्यूजीलैंड का नाम मेरे जेहन में था क्योंकि वे हमेशा ऐसा करते हैं.’
मैट हेनरी ने फाइनल मैच मिस किया
रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर न्यूजीलैंड की 50 रनों की जीत का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जबरदस्त जीत थी. उन्होंने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 362 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ने यह स्कोर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बनाया था. पोंटिंग ने मैच में मैट हेनरी के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने चोट के चलते फाइनल मैच मिस किया था. हेनरी प्रतियोगिता के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
‘बहुत जल्द ICC ट्रॉफी जीतेगी ये टीम’
रिकी पोंटिंग ने फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘न्यूजीलैंड को फाइनल में बहुत ही अच्छी टीम के खिलाफ खेलना पड़ा. उन्होंने यह मुकाबला एकतरफा नहीं होने दिया. भारत ने 49 या 50वें ओवर में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने फाइनल में खराब खेल नहीं दिखाया था. उस मैच में उनके कुछ मुख्य खिलाड़ी बाहर थे, क्योंकि मैट हेनरी नहीं थे. ऐसे में न्यूजीलैंड का अभियान बेहतरीन था और यह जल्द ही आईसीसी प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे.’



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास, कम दाम में लें भरपेट लाजवाब भोजन का स्वाद

X फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास फर्रुखाबाद यूं तो अपने स्वाद के लिए…

Scroll to Top