हाइलाइट्सपेपर में बीफ को लेकर सवाल पूछने पर आपत्ति जताते हुए विरोध कियाछात्रों ने सिलेबस से इस सवाल को हटाने की मांग कीवाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीफ पर बवाल अब भी जारी है. छात्रों द्वारा एक बार फिर से विरोध करने की तस्वीरें सामने आई हैं. गोपाअष्टमी के अवसर पर छात्रों ने बीएचयू गौशाला में जाकर गाय की पूजा की. छात्रों ने इस पूजा का पूरा वीडियो बनाया और साथ ही अपना बयान भी वायरल किया.
दरअसल, पूरा मामला 20 अक्टूबर का है, जब बीएचयू के छात्रों ने बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के केटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट के पेपर में बीफ को लेकर सवाल पूछने पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया और पत्र लिखकर वाइस चांसलर से इसकी शिकायत की. पेपर में बीफ को लेकर तीन सवाल पूछे गए थें, जिसमें बीफ का वर्गीकरण पूछा गया था. इस सवाल का पेपर वायरल हुआ तो छात्रों ने सिलेबस से इस सवाल को हटाने की मांग की और साथ ही अगर मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी भी दी.
एक महीने से कई मुद्दों पर जारी है विरोध-प्रदर्शनइसी क्रम में मंगलवार को छात्र नेताओं ने बीएचयू में स्थित गौशाला में जाकर पूजन किया. छात्रों का कहना है कि मालवीय जी गोभक्त थें और मालवीय जी के द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में बीफ पर सवाल बनाना पठन-पाठन कराना महामना जी के मूल्यों के अनुरूप नहीं है. बता दें कि विश्वविद्यालय में पिछले एक महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. फीस वृद्धि ,आयुर्वेद संकाय में पीजी सीट पर विरोध और अब बीफ पर भी बवाल जारी है. ऐसे में विश्वविद्यालय में लगातार किसी न किसी मुद्दे पर चिंगारी भड़क रही है. हालाकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस सारे बिंदुओं पर चुप्पी साधे हुए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: BHU Protest, UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 07:02 IST
Source link
SIR is voter-list purification, says Amit Shah; calls Bihar win mandate against infiltrators in country
Union Home Minister Amit Shah on Friday said that the BJP-led NDA’s sweeping victory in the Bihar assembly…

