Health

Bhringraj Powder can help in Controlling Hair Fall Problem Eclipta Prostrata Baldness Risk | Hair Fall: टूटते बालों से निजात दिलाएगी ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी, मिलेंगे सुपर स्ट्रॉन्ग हेयर



Bhringraj For Hair Fall: बालों का टूटना आजकल काफी आम हो गया है, अगर इसे वक्त पर नहीं रोका गया तो इसका अंजाम गंजापन भी हो सकता है, काफी महिलाएं इस समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी फर्श, तौलिए और तकिए बाल झड़े हुए बाल दिखते हैं तो टेंशन होना लाजमी है. आमतौर पर ये गंदगी, पोषण की कमी और खराब लाइफस्टाइट की वजह से होता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी जुल्फें घनी और मजबूत बन जाएं तो इसके लिए आपको भृंगराज का इस्तेमाल करना होगा. 
बालों के लिए खास औषधि है भृंगराज 
भृंगराज (Bhringraj) एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी (Ayurvedic Herb) है जिसमें कई तरह के तत्त्व शामिल होते जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते है. यही वजह है कि कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इस हर्ब का इस्तेमाल होता है. आप भी अपने घर में भृंगराज पाउडर रखें और बालों की सेहत बेहतर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें.
भृंगराज में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्सभृंगराज (Bhringraj) को अंग्रेजी में फॉल्स डेजी (False Daisy) कहा जाता है, इसका साइंटिफिक नाम एक्लिपटिया पोस्टराटा (Eclipta Prostrata) है. इसमें विटामिन ई, विटामिन डी, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम के साथ-साथ एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो बालों को हर तरह से फायदे पहुंचाती है.

बालों का झड़ना हो जाएगा बंदभृंगराज पाउडर (Bhringraj Powder) में कई ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है, इससे पॉजिटिव असर हमारी बालों और इसकी जड़ों पर पड़ता है. इस पाउडर के स्कैल्प को जबरदस्त मजबूती मिलती है जिससे बालों का टूटना बंद हो जाता है. अगर आप भी गंजेपन से बचना चाहते हैं तो भृंगराज पाउडर का उपयोग जरूर करें.
कैसे करें भृंगराज पाउडर का इस्तेमाल? इसके लिए आप एक बर्तन को गैस पर चढ़ाएं इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल डालें, उसे गर्म करें और फिर इसमें 1 चम्मच भृंगराज पाउडर को डालकर मिक्स कर लें. जब ये उबल जाए तो एक दूसरे बर्तन में निकालकर छान लें. अब इस तेल को बालों में लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

RSS-associated Bharatiya Kisan Sangh protests against farmers' issues across Madhya Pradesh
Top StoriesSep 15, 2025

आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दों के खिलाफ विरोध किया है।

राज्य भर में किसानों के मुद्दों पर बीकेएस के प्रदर्शन तीन दिन पहले ही हुए थे जब विपक्षी…

comscore_image

Scroll to Top