Uttar Pradesh

बहराइच में पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पति ने की प्रेमी की हत्या, महिला घायल



अखिलेश कुमार/बहराइच: यूपी के बहराइच में अवैध संबंधों को लेकर पति ने पत्नी के प्रेमी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी, जबकि पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. दरअसल, पूरा मामला बहराइच के कोतवाली देहात के ककरा गांव का है, जहां के आरोपी सुरेंद्र ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया.

हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आपत्तिजनक हालत में मिले थे दोनोंजानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र की पत्नी का गांव के लल्लू से अवैध संबंध था. बताया जाता है कि सुरेंद्र बीते शुक्रवार को जब घर लौटा तो दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका खून खौल उठा. गुस्से में आग बबूला सुरेंद्र ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हमला बोल दिया, जिसमे लल्लू यादव की मौत हो गई है, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में विधिक कार्रवाई जारीवहीं पूरे मामले में कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि मृतक लल्लू और सुरेंद्र की पत्नी के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में शुक्रवार की सुबह सुरेंद्र ने पत्नी को लल्लू के साथ आपत्तिजनक हालातो में देख लिया, जिसकी वजह से प्रेमी लल्लू की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और पत्नी को हमला करके घायल किया है. सुरेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में भी ले लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Bahraich news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 23:17 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Centre suspends notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 6, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस को स्थगित कर दिया है

पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

Scroll to Top