National

भोपाल – मूंग एवं उड़द की खरीद को पीएसएस के अंतर्गत स्वीकृति मिलने से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Title : भोपाल – मूंग एवं उड़द की खरीद को पीएसएस के अंतर्गत स्वीकृति मिलने से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Synopsis : भोपाल(मप्र), 26 जून 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में मूंग एवं उड़द को मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस किसान हितैषी निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी व्यक्त किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह निर्णय किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस फैसले से ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और अन्नदाता के परिश्रम को सम्मान भी प्राप्त होगा। Story Line : SHABD,Bhopal, June 26,

You Missed

Scroll to Top