DC vs MI: आईपीएल को यूं तो युवाओं की लीग कहा जाता है, लेकिन आज ये मंच टीम इंडिया के बेताज बादशाह के लिए गोल्डन चांस साबित हुआ. भारतीय टीम का ट्रिपल सेंचुरियन भी मौके पर चौका लगाने ने पीछे नहीं हटा और इस सीजन के पहले ही मैच में तबाही मचाकर बीसीसीआई का दरवाजा खटका दिया है. हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिनके लिए ‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा…’ वाली कहावत फिट बैठती है. घरेलू क्रिकेट में नायर रनों का अंबार लगाते दिख रहे थे, उन्हें नोटिस नहीं किया गया. लेकिन अब आईपीएल 2025 में आरंभ प्रचंड कर उन्होंने सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
22 गेंद में ठोकी फिफ्टी
दिल्ली के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस मुकाबले से पहले चोटिल थे. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करुण नायर को मौका मिला. उन्होंने आते ही अपना हिटिंग शो दिखाना शुरू कर दिया. नायर ने महज 22 गेंद में अर्धशतक ठोक डंका बजा दिया है. 3 साल बाद करुण नायर आईपीएल में उतरे और अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से तहलका मचा दिया है. उन्होंने बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन ठोक डाले.
बुमराह की कर दी पिटाई
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन करुण नायर ने बुमराह को भी नहीं छोड़ा. नायर ने बुमराह का जब सामना पहली बार किया तो ओवर में दो चौके जमाए. वहीं, इसके बाद जब दूसरी बार बुमराह का सामना किया तो 2 छक्के और एक चौका लगाकर आतिशी अंदाज में फिफ्टी पूरी की. अपनी आतिशी इनिंग के बाद उन्होंने बीसीसीआई को पैगाम भेज दिया है. 8 साल पहले करुण नायर ने ट्रिपल सेंचुरी ठोक टीम इंडिया में भी सरप्राइज एंट्री की थी. हालांकि, उसके बाद से वह वापसी नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें… DC vs MI: फिफ्टी पर फिफ्टी… तिलक वर्मा ने हार्दिक को दिखाया आईना, अब ताली ठोकने को मजबूर
दिल्ली के सामने 206 रन का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली. तिलक वर्मा ने भी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी जमाई. वहीं, रेयान रिकेल्टन ने 41 रन ठोक टीम के स्कोर को 205 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की नींव रख दी है. नायर ने 40 गेंद में 85 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 शानदार छक्के जमाए.
Dev 360 | Clean Air As Privilege: It’s India’s Hidden Inequality
India’s Parliament closed its Winter Session this week, leaving the nation’s air pollution crisis undebated. As I move…

