Uttar Pradesh

भूखों के लिए बाबा विश्वनाथ खोलेंगे तिजोरी, मंदिर में धनवर्षा के बाद ये है ट्रस्ट का प्लान



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में धनवर्षा हो रही है. बीते एक साल में 83 करोड़ से ज्यादा का दान बाबा को चढ़ाया गया है. इसमें नगद के साथ सोना-चांदी और दूसरी मूल्यवान वस्तुएं भी शामिल हैं . अब दान के इन पैसों से बाबा विश्वनाथ जरूरतमंद लोगों का पेट भरेंगे. इसके अलावा इन पैसों से अस्पताल में भर्ती मरीजों को फ्री में खाना खिलाया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसका प्लान तैयार किया है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि साल 2023-24 में मंदिर को 83 करोड़ 34 लाख रुपए भक्तों ने दान में दिया है. बीते साल यह आकंड़ा 58 करोड़ के करीब था. इस लिहाज से देखा जाए तो मंदिर के आय में 42 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. आय में वृद्धि के साथ मंदिर प्रशासन अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए लगातार कदम भी उठा रहा है.

ये है मंदिर का प्लानविश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि फरवरी महीने से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में भोजन दिया जा रहा है. इस सेवा में अब विस्तार किया जा रहा है. आने वाले समय में संस्था की मदद से अस्पताल और उन सार्वजनिक जगहों पर भी भोजन वितरण किया जाएगा जहां पर्यटक आते हैं . इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.

इन कल्याणकारी योजनाओं का हो रहा संचालनबताते चलें कि कल्याणकारी योजनाओं के तहत फिलहाल काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन संस्कृत के उत्थान के लिए छात्रों को फ्री में ड्रेस और किताबों का वितरण करता है. इसके अलावा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया गया था. इतना ही नहीं वस्त्र वितरण के अलावा वाद्य यंत्रों का वितरण भी मंदिर प्रशासन कर रहा है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 21:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, यमुना एक्सप्रेसवे पर नई व्यवस्था लागू, अब टोल पर ही थमाई जाएगी चालान पर्ची

Yamuna Expressway News: यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड…

Scroll to Top