Uttar Pradesh

बहू को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा ससुर, खुशी-खुशी रचाई शादी, पत्नी रह गई सन्न, बेटे का रो-रोकर बुरा हाल



फिरोजाबाद. कहते हैं प्यार में व्यक्ति अंधा हो जाता है. कुछ ही मामला फिरोजाबाद में सामने आया है, जहां प्यार में पागल ससुर अपनी बहू के लेकर फरार हो गया. अब पत्नी और बेटा पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं. ससुर ही बहू से आंखें चार कर बैठा और फरार हो गया. दोनों ने अब कोर्ट मैरिज कर ली है. पूरा मामला फिरोजाबाद के कस्बा फरिहा क्षेत्र का है, जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपने बेटे की पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली.

बेटे ने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘मैं जसराना क्षेत्र में रहता हूं. पिता की मौत के बाद मां ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ दूसरा विवाह कर लिया था. मेरे पिता वेतन को मेरी पत्नी पर खर्च करने लगे और अपनी बातों से इसे प्रेमजाल में फंसा लिया. मैंने दोनों के प्रेम संबंधों का विरोध किया था. मेरी मां को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी इसका विरोध किया. पिता ने किसी की एक न सुनी. वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गए और कोर्ट मैरिज भी कर ली है.’

बेटे की आंखों के आंसू नहीं ले रहे थमने का नामपीड़ित ने कानून से न्याय की गुहार लगाते हुए थाना फरिहा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाने पहुंचे पीड़ित बेटे की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पिता की करतूत पर बेटा शर्मिंदा हो रहा था. मां का कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि उनका पति इस प्रकार की हरकत कर सकता है. अब उनका पति बेटे की बहू को लेकर गांव में ही रह रहा है.

JCB से तालाब में चल रही थी खुदाई, अचानक आई अजीब आवाज, हर कोई रह गया सन्न, ‘हिल’ गया प्रशासन

एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि पीड़ता की तहरीर आई है. उसका पति बेटे की पत्नी को लेकर चला गया है और कोर्ट से शादी कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
.Tags: Bizarre news, Firozabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 22:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top