Uttar Pradesh

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अदालत ने किया तलब, पत्‍नी के भरण-पोषण को लेकर चल रहा है केस



हाइलाइट्सबलिया जिले की एक अदालत ने भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह को तलब किया है. उनके विरुद्ध पत्नी ज्योति सिंह ने भरण-पोषण के लिए मुकदमा दायर किया है.अदालत ने पवन को पांच नवंबर को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया है.बलिया. बलिया जिले की एक अदालत में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के विरुद्ध उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भरण-पोषण के लिए मुकदमा दायर किया है. जिस पर अदालत ने पवन सिंह को पांच नवंबर को तलब करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है. ज्‍योति सिंह के अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिवक्ता पीयूष सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह ने बलिया के परिवार न्यायालय में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अंतर्गत भरण-पोषण के लिए 22 अप्रैल 2022 को एक मुकदमा दायर किया है.
उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में परिवार न्यायालय की न्यायाधीश रागिनी सिंह ने पवन सिंह को पांच नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिS नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि गत 22 अप्रैल को मुकदमा दाखिल होने के बाद अदालत ने गत दो जून को पवन सिंह को प्रस्तुत होने के लिS नोटिस जारी किया था, लेकिन वह निर्धारित तिथि पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए.
अधिवक्ता ने बताया कि इसके बाद पवन सिंह को गत सात जुलाई तथा एक अगस्त को भी नोटिस जारी हुआ, इसके बाद भी वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने बताया कि अब चौथी बार अदालत ने पांच नवंबर की तारीख तय की है. फिलहाल इस मामले में पवन सिंह का पक्ष नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह की मंगेतर बन रिझाती दिखीं काजल राघवानी! तो एक्टर बोले- ‘तोहर पापा के दमाद बनब हो
उल्‍लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गायक पवन सिंह ने गत छह मार्च 2018 को बलिया शहर के मिड्ढ़ी मोहल्ले के रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति से शादी की थी. शादी समारोह जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर चितबड़ागांव के एक होटल में आयोजित हुआ था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Pawan singhFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 14:09 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top