बहन को कैंसर… जीत के जश्न के बीच चौंकाने वाली खबर, बर्मिंघम टेस्ट में दर्द में खेला ये स्टार| Hindi News

admin

बहन को कैंसर... जीत के जश्न के बीच चौंकाने वाली खबर, बर्मिंघम टेस्ट में दर्द में खेला ये स्टार| Hindi News



India vs England 2nd Test: बर्मिंघम में भारत ने आखिरकार इतिहास 58 साल का इतिहास पलट ही दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जीत का जश्न खत्म नहीं हुआ था कि एक चौंकाने वाला खुलासा हो गया है. टीम के एक स्टार खिलाड़ी की बहन 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है. दर्द में इस खिलाड़ी ने मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर टीम इंडिया की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया. जीत के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी बहन के बारे में बताया है. 
भारत की शानदार गेंदबाजी
भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के बाद इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारत की गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम भीगी बिल्ली साबित हुई. बॉलिंग में दोनों पारियों में आकाश दीप छा गए. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट झटके और पहला 10 विकेट हॉल अपने नाम किया. मैच जीतने के बाद उन्होंने उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि सभी हिल गए. 
2 महीने से कैंसर से जूझ रहीं बहन
आकाश दीप ने 10 विकेट लेने के बाद कहा, ‘मैंने अब तक ये बात किसी से नहीं बताई है. मेरी बहन पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही है. अब वह ठीक है और स्थिर है. इस परफॉर्मेंस से सबसे ज्यादा वही खुश होगी. मैं इस मैच में उसी को मन में रखके खेल रहा था.’ आकाश दीप के साथ मोहम्मद सिराज ने भी शानदार बॉलिंग की. सिराज ने कुल 7 विकेट झटके. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: बिन बुमराह बर्मिंघम में गिल ने फोड़ा जीत का ‘बम’… खत्म हुआ 58 साल का सूखा, टूटा इंग्लैंड का घमंड
गिल ने की तारीफ
आकाश दीप की तारीफ कप्तान गिल ने भी की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बहुत दिल से गेंदबाजी की. उन्होंने जिस क्षेत्र और लंबाई में गेंद डाली, वह गेंद को दोनों तरफ घुमा रहे थे. इस तरह के विकेट पर ऐसा करना मुश्किल होता है, उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया.’



Source link