रणजीत सिंह/ अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली महिला रिहाना का शव देर रात पुलिस द्वारा कब्र से बाहर निकाला गया. बीती 14 तारीख को रिहाना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.आपको बता दें कि बीते 2 महीने से रेहाना अपने बहनोई के साथ में रह रही थी. मौत होने के बाद बहनोई और उसके परिजनों ने रिहाना के शव को बिना परिजनों और पुलिस को बताए ही कब्र में दफना दिया. परिजनों की शिकायत पर देर रात पुलिस ने रिहाना के शव को कब्र से बहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाईवहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी तृतीय अशोक कुमार द्वारा बताया कि थाना क्वारसी में पूर्व से पंजीकृत मुकदमे के संबंध में मृतक रिहाना का शव शाहजमाल कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. रिहाना की मृत्यु हो गई. इसमें लोगों ने बिना पंचनामा पोस्टमार्टम किए ही शव को दफना दिया गया था.इसीलिए शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लिहाजा रिपोर्ट आने के बाद सभी सबूतों को एकत्रित कर, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी जिससे साफ हो सकेगा कि रिहाना की मौत का कारण क्या था..FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 08:33 IST
Source link
Winter Session Day 10: Congress claims Amit Shah lied in LS speech; Rahul meets with party MPs
Congress General Secretary Jairam Ramesh has mounted a fresh attack on Union Home Minister Amit Shah alleging that…

