CSK vs GT: आईपीएल के इतिहास में 5 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन फिसड्डी साबित हुई. गुजरात के खिलाफ धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सीजन का आखिरी मुकाबला खेल रही है. भले ही ये सीजन टीम के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ है, लेकिन आखिर तक टीम में खूंखार बल्लेबाजों की फौज तैयार हो चुकी है. यैलो आर्मी को ऐसे तीन नायाब हीरे मिल चुके हैं जो अगले साल टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. तीनों ने अपनी बल्लेबाजी से आखिर के मुकाबलों में तबाही मचा दी है.
1. आयुष म्हात्रे: इस सीजन की शुरुआत में सीएसके की ओपनिंग बेहद नाजुक नजर आई थी. लेकिन बीच सीजन में महज 17 साल बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को मौका दिया और ओपनिंग की दहशत सभी गेंदबाजों में बैठ चुकी है. म्हात्रे ने आखिर मैच में भी महज 17 गेंद में 34 रन की दमदार पारी खेली जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.
2. डेवाल्ड ब्रेविस: दूसरा नाम बेबी एबी का है जिन्हें बीच सीजन सीएसके में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया. इस बल्लेबाज ने एक के बाद एक धांसू पारियों को अंजाम दिया. पिछली 5 पारियों को देखें तो उन्होंने 42(25), 32(26), 0(1), 53(25), 42(25) रन की पारियां खेली. वहीं, सीजन के आखिरी मुकाबले में महज 23 गेंद में 57 रन ठोक ब्रेविस ने गुजरात को घर में आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. अगले साल सीएसके उन्हें कमबैक करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें… इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को ‘गुरुमंत्र’… नई गेंद से कैसे करना है ‘MAGIC’, दिग्गज ने दी सलाह
3. उर्विल पटेल: आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस के बाद एक बल्लेबाज उर्विल पटेल भी हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 28 गेंद में शतक ठोक दुनियाभर में डंका बजा दिया था. उर्विल ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही 31 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, दूसरे मैच में खाता भी नहीं खुला, इसके बाद सीजन के आखिरी मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 19 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों से गर्दा उड़ा दिया. अगले साल उर्विल निश्चित तौर पर सीएसके के प्लान में होंगे.
Winter Session Day 12: Both houses adjourned; RS clears Appropriation Bill; LS passes Insurance Amendment Bill
The proposed National Seeds Bill 2025 will not apply to farmers and their traditional seed varieties, with provisions…

