Uttar Pradesh

भगवान रामलला के विराजते ही बदली अयोध्‍या की होली, जो इस बार हुआ; वो कभी नहीं हुआ था



अयोध्या. खबर अयोध्या से है; होली खेले रघुबीरा, अवध में होली खेले रघुबीरा. होली के ख़ास अवसर पर गाए जाने वाले अवध के इस ख़ास गीत को सुन कर होली के स्वरूप और परम्परा का भान हो जाता है. इस बार की होली अयोध्या के लिए राम वाली होली है, क्योंकि रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. वैसे अयोध्या में होली के कई रंग दिखते हैं. साधू-संतो की माने तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात् भगवान् राम के साथ ही होली खेलते हैं.

…चाहे वह सड़कों पर रंग-गुलाल खेलते साधू संत हों, या करतब दिखाते साधू संत हों या फिर अवधी लोकगीत पर झूमते मंदिरों के साधू संत. संकट मोचन सेना हनुमानगढ़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि इस मौके पर अवध के नृत्य संगीत का जो जादू मंदिरों में दिखाई देता, वह बरबस ही वशीभूत करने वाला होता है और साधू संत हों या आम नागरिक सभी अपनी सुध बुध खोकर होली के रंग में भीग जाते हैं. अयोध्या में रंग भरी एकादशी के साथ मंदिरों में होली शुरू हो जाती है और होली तक पूरी अयोध्या फागुनी रंग में सराबोर हो जाती है.

हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ साधू मंदिर-मंदिर खेलते हैं होलीअयोध्या में इसी ख़ास अवसर पर निकलने वाले हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ नागा साधू सड़कों पर और मंदिर-मंदिर रंग गुलाल के साथ होली खेलते हैं. हनुमानगढ़ी के सरपंच मुरली दास ने बताया कि बैंड-बाजे के साथ अयोध्या की सड़कों पर होली के अवसर पर निकलने वाला साधू संतों का काफिला सबकुछ भूलकर होली के हुड़दंग में शामिल हो जाता है. सड़कों पर वाद्य यंत्रों के साथ तरह-तरह के करतब दिखाते और रंग गुलाल उड़ाते साधू-संत मंदिर-मंदिर जाते हैं.

अयोध्या में हनुमान जी सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण देने खुद जाते हैंवहां मौजूद साधू संतों को लेकर उस मंदिर में पूजा-अर्चना कर साथ लेकर आगे बढ़ जाते हैं. राजू दास महंत हनुमानगढ़ी, हेमंत दास उत्तराधिकारी महंत ज्ञान दास ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में हनुमान जी सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण देने खुद जाते हैं इसीलिए उनका पवित्र निशान वर्ष में केवल एक बार इसी ख़ास अवसर पर निकाला जाता है.
.Tags: Ayodhya, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, Holi, Holi celebration, Holi festival, Holi news, Ramlala Mandir, Ramlala temple, Ramlala VirajmanFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 18:53 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top