Uttar Pradesh

भगवान राम पर ‘अशोभनीय’ टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों किया ऐसा?



सहारनपुर. बीते 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण-प्रतिष्ठा हुआ था. देशभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन से लेकर सुपरस्टार्स तक इसमें हिस्सा लिए थे. तब से लेकर अब तक भगवान राम के मंदिर को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. लाखों की संख्या में लोग मंदिर में बालस्वरूप भगवान राम का दर्शन करने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व भगवान श्री राम पर अभद्र टिप्पणी कर लगातार माहौल को बिगाड़ने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सामने आया है.

पुलिस द्वारा सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर भगवान राम के खिलाफ कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने पीर वाली गली इलाके से 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है.

एसपी (ग्रामीण) जैन ने बताया कि एक फरवरी को मंडी थाना क्षेत्र के सम्राट विक्रम कालोनी निवासी नीरज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर भगवान राम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. सबसे पहले नीरज शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जैन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अयोध्या में राम मन्दिर बनने के बाद से कुछ लोग उससे कह रहे थे कि भारत अब हिन्दू राष्ट्र बनेगा और एक वर्ग विशेष के लोगों को बाहर निकाल दिया जायेगा. इस वजह से वह आक्रोशित हो गया और गुस्से में आकर उसने उक्त टिप्पणी कर दी. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Ayodhya Big News, Crime News, Saharanpur news, Saharanpur PoliceFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 02:02 IST



Source link

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top