Last Updated:May 19, 2025, 23:56 ISTRadha Rani News : नाराज होकर राधा जिस शिला के पीछे छिपीं उस पर आज भी भोग लगाया जाता है. ब्रह्मांचल पर्वत के मान मंदिर में राधाकृष्ण की मान लीला हुई. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. श्रीधाम बरसाना के मान मंदिर में स्थित गुफा को रहस्यमयी माना जाता है. कहा जाता है कि ये भूमि राधा-कृष्ण की लीलाओं का अद्भुत संग्रह है. राधारानी के गांव बरसाना में उनकी लीलाओं के अनेक चिन्ह आज भी मौजूद हैं. कृष्ण की ओर से चंद्रमा से अपने सौंदर्य की तुलना सुनकर रूठी राधारानी एक शिला के पीछे जाकर छिप गई थीं. कृष्ण के काफी मान-मनौव्वल पर वे मानीं. मान मंदिर की उस गुफा में आज भी वो शिला मौजूद है. नारायण भट्ट द्वारा रचित ‘ब्रज भक्ति विलास’ में इस लीला का उल्लेख है. मान्यता है कि एक बार बृषभानु नंदनी ने सोलह श्रृंगार करके श्रीकृष्ण से पूछा कि मैं कैसी लग रही हूं. कृष्ण ने बृषभानु नंदनी के सौंदर्य की तुलना चंद्रमा से कर दी. राधा को ये तुलना बहुत बुरी लगी, क्योंकि चंद्रमा के सौंदर्य में दाग है. वे एक शिला के पीछे जाकर छिप गईं थीं. कृष्ण के काफी अनुनय-विनय के बाद उन्होंने गुस्सा छोड़ा. कई साल पहले ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा ने इसी गुफा में बैठकर करीब तीस सालों तक राधारानी की आराधना की. मान मंदिर में स्थित गुफा में इस शिला को गौर से देखने पर उस पर राधारानी की छवि और पंजा दिखाई देता है. आज भी उस शिला पर राधारानी के लिए भोग लगाया जाता है. संत रमेश बाबा ने बताया कि कई बार आराधना के दौरान घुंघरू और किसी बालिका के पुकारने की अनुभूति उन्हें हुई. homeuttar-pradeshभगवान कृष्ण की इस बात को सुन राधा हो गईं नाराज, जानें इस पत्थर से कनेक्शन