शाश्वत सिंह/झांसी: शहर में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में हजार से अधिक लोग काम करते हैं. उनके परिवार भी यहीं रहते हैं और बच्चों की पढ़ाई भी भेल टाउनशिप में ही होती है. यह काम करने वाले कर्मचारियों और उनके बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. इस लाइब्रेरी की शुरुआत भारत के भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र पांडे द्वारा किया गया. भेल झांसी के साथ ही देश भर के अन्य कई भारी उद्योग संस्थानों में लगभग 25 ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया.ई-लाइब्रेरी की शुरुआत से कर्मचारी और उनके परिवार के लोगों को 7000 से अधिक पुस्तकों तक पहुंच मिलेगी. इन किताबों को पढ़ने के लिए लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. हर व्यक्ति को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसकी मदद से वह ई लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों को पढ़ सकेंगे. इसके साथ ही लोगों का हिंदी के प्रति लगाव बढ़े इसलिए कम से कम 400 किताबें हिंदी भाषा की रखी गई हैं.दुनिया भर की किताबें होगी उपलब्धमंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय ने कहा कि किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के लिए इस ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. यहां दुनिया भर की किताबें उपलब्ध होंगी. हिंदी का प्रचार-प्रसार बढ़े इसलिए यहां 300 से अधिक किताबें हिंदी भाषा की रखी जाएंगी..FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 17:49 IST
Source link
सर्दियों में पशुओं का ऐसे रखें ध्यान, वरना इस जानलेवा बीमारी का होता है खतरा, जानें एक्सपर्ट की सलाह
Last Updated:December 24, 2025, 14:09 ISTAnimal Care Tips: सर्दियों में पशुओं और बछड़ों की सही देखभाल बेहद जरूरी…

